ट्रेन के साथ अब रोड से भी कोयला की ढुलाई-ए0के0शर्मा

79

राजू यादव

बुंदेलखंड के बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा ने की बैठक।ट्रेन के साथ अब रोड से भी कोयला की अत्यधिक ढुलाई होगी- निर्णय लिया गया।पारीक्षा की उत्पादन इकाई को अधिकतम उत्पादन करने के लिए पुनः कहा।वितरण एवं ट्रांसमिशन से जुड़े अधिकारियों को छुट्टियों में भी कार्य करने का आग्रह किया।सबको जनता से संवाद रखने एवं जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क में रहने को कहा।ट्रान्सफ़ॉर्मर की त्वरित उपलब्धि के लिए ज़िले के साथ साथ उप केंद्र स्तर पर भी ट्रान्सफ़ॉर्मर उपलब्ध रखने को कहा।अन्य मटीरियल भी उपलब्ध कराने एवं अतिरिक्त वाहन रखकर रिपेयरिंग के कार्य को प्राथमिकता से करने को कहा,जिससे पेड़ गिरने और लटकते तार लड़ने जैसे कारणों से आपूर्ति बाधित ना हो।

देश में चल रहे बिजली संकट पर अब यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बड़ा दावा किया है। झांसी में ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा ने बिजली समस्या का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ दिया है। शर्मा ने दावा किया कि पिछली सरकारों में बिजली व्यवस्था पर काम नहीं हुआ,जबकि पिछली सरकार भी प्रदेश भाजपा की ही थी उत्तर में जनता प्रदेश बिजली संकट से जूझ रही है मंत्री ठीकरा फोड़ने में मस्त हैं। मंत्री ए0 के0 शर्मा ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब, खराब व्यवस्थाए यह आज की समस्या नहीं है। यह 30 साल पुरानी समस्या है और उसके पहले 50 साल पुरानी है। पिछले चार साल में 17000 मेगा वाट डिमांड थी। अब 22000 मेगावाट डिमांड हो गई है। पिछले तीन सप्ताह में तीन थर्मल पावर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके बॉयलर खराब हो गए हैं।यह बहुत तापमान में काम करते हैं, इसलिए इनकी तुरंत रिपेयरिंग नहीं हो पाती है। पिछली सरकारों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने बायलर की रिपेयरिंग की व्यवस्था क्यों नहीं की। हम इस समस्या से बहुत जल्द निपट कर बहुत ही यशस्वी होकर सामने आएंगे।