प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त-अखिलेश यादव

105

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के बर्रा आठ में भाजपा के उकसावे पर निर्दोष युवक की सरेआम पिटाई की घटना की निंदा किया है। श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र के लिए ऐसी घटनाएं शर्मनाक है। भाजपा सरकार ने यूपी में अराजकता फैला दी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।आर एस एस की विचारधारा के कारण जब से केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार आयी है वंचित समाज के उत्पीड़न की घटनायें बढ़ गयी है। जाति और धर्म के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। यूपी सरकार का एजेंडा ही विभाजनकारी है।


भारत के संविधान की मूल भावना समानता की पोषक है। समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों की पक्षधर है। अन्याय और शोषण के खिलाफ सपा ने हमेशा लड़ाई लड़ी है। सामाजिक सद्भाव बढ़ाना ही सपा का लक्ष्य है। लेकिन भाजपा देश में नफरत और घृणा फैलाने में लगी है।
जनमत द्वारा निर्वाचित सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता का भरोसा सरकार में बना रहे। भाजपा इसके उलट काम करती है। आपसी सौहार्द मजबूत करने की दिशा में बीजेपी अवरोध पैदा करती है। समाज को तोड़ने वाले ही आज सत्ता में बैठे हैं। देश की एकता के सामने सबसे बड़ा खतरा भाजपा और आरएसएस है।

बर्रा थाना क्षेत्र के विरुण बिहार कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में रहने वाले सलमान और सद्दाम मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहे थे । पहले दोनों ने धर्म परिवर्तन के लिए 20 हज़ार रुपए का लालच दिया. महिला जब इस पर भी नहीं मानी तो उन्होंने महिला और उसकी दो बेटियों का उत्पीड़न शुरू कर दिया। ऐसा आरोप है कि सद्दाम और सलमान नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. मुस्लिम धर्म नहीं अपनाने पर मकान छोड़कर जाने के लिए दबाव बना रहे हैं । क्षेत्र के दूसरे लोग भी उनका साथ दे रहे हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत बर्रा थाने में की थी. पुलिस ने मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते सद्दाम और सलमान लगातार महिला और उसकी बेटियों को परेशान कर रहे थे। इसके बाद परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत बजरंग दल पदाधिकरियों से की।

क्या है पूरा मामला?   

कानपुर में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के घर पहुंच कर जमकर उत्पात मचाया । बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं बजरंगियों ने क्षेत्र में लगे हरे झंडे उतारकर उन्हें फूंक दिया । इस दौरान कई आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं एक आरोपी को पीटकर बजरंगियों ने पुलिस के हवाले कर दिया ।