अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जिलाध्यक्षों से ली हार की रिपोर्ट

77

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के माध्यम से अखिलेश यादव को पंचायत चुनाव में मिली करारी हार की रिपोर्ट सौंपी. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्षों से बातचीत करके चुनावी तैयारियों में जुड़ने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.

समाजवादी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के जिला अध्यक्षों ने हार की वजहों को सत्ता का भरपूर दुरुपयोग को बताया है. वहीं कुछ जिला अध्यक्षों ने पार्टी से स्थानीय और वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत का अभाव और एकजुट न होने की बात भी कही है. जिससे जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी के साथ रखने में कठिनाई आई, जिससे बीजेपी सरकार उन्हें एसपी से तोड़ने में सफल हो गई.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के माध्यम से पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों ने हार की वजहों की रिपोर्ट अखिलेश यादव को भेजी है. जिसमें सत्ता के दुरुपयोग की बात प्रमुखता से कही है. सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव के हार की वजह जानने के बाद अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे और कुछ दी गई है. सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव हार की वजह जानने के बाद अपनी आगे की रणनीति बनाएंगे और कुछ संगठन में फेरबदल भी कर सकते हैं.