भाजपा पर अखिलेश यादव का तीखा हमला

83

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद नुपुर शर्मा और भाजपा पर अखिलेश यादव का तीखा हमला।

अजय सिंह

लखनऊ। नूपुर शर्मा को आज सुप्रीम कोर्ट ने टीवी पर आकर देश से माफी मांगने का आदेश दिया। वही विपक्षी दलों के नेताओं ने एक बार फिर भाजपा पर हमला किया। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नूपुर शर्मा के साथ ही भाजपा पर तीखा हमला किया। अखिलेश ने कहा कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।

कुछ दिनों पहले अखिलेश ने नूपुर शर्मा को भाजपा से निलंबित किये जाने की कार्रवाई को नाकाफी बताया था और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। वही अखिलेश ने नूपुर के निलंबन को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह से जोड़ते हुए कहा था कि बीजेपी नूपुर शर्मा पर सिर्फ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे बल्कि कानूनी कदम उठाए।

उन्होंने यह कहा था कि विवादित बयान पर बीजेपी से निलंबन तो उनका (दयाशंकर सिंह) भी हुआ था, जो आज उप्र की बीजेपी सरकार में मंत्री बने बैठे हैं। गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनका भी निलंबन हुआ था।