प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

99

अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी के अंतिम दिनांक पर बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप द्वारा अपना पर्चा वापस लिया गया। नाम वापसी के साथ ही सभी विधानसभाओं में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। 271 रूदौली विधानसभा में प्रेक्षक राजेन्द्र विजय, 273 मिल्कीपुर विधानसभा में प्रेक्षक चौथी राम मीना,274 बीकापुर विधानसभा में प्रेक्षक मृत्युंजन कुमार बरनवाल, 275 अयोध्या विधानसभा में प्रेक्षक डॉ0 जगदीश जी व 276 गोसाईगंज विधानसभा में प्रेक्षक प्रवीण कुंडलिक पुरी ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठक करते हुये आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गयी और बताया गया कि बिना अनुमति के कोई कार्य नही करें, सुविधा ऐप पर आवेदन कर अनुमति प्राप्त करें, शराब, नगदी आदि अवैध सामाग्री का प्रयोग न करें, रोड शो, बाईक रैली पूर्ण प्रतिबंधित सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी देते हुये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि नियमों के उल्लंघन किये जाने पर दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।


271-रूदौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स स्वप्निल कुमार यादव द्वारा भाजपा रामचन्द्र यादव को कमल, सपा आनन्द सेन को साइकिल, बसपा अब्बास अली जैदी को हाथी, आम आदमी पार्टी मनोज कुमार को झाडू, कांग्रेस दया नन्द शुक्ला को पंजा, एआईएमआईएम मो0 शेर अफगान को पतंग, सबका दल युनाइटेड पार्टी राजकरन को बल्ला, पीस पार्टी मो0 मुनसफ को कांच का गिलास, राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया कुमुद कुमारी को हेलीकाप्टर, निर्दल कुसुम कुमार को आलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

273-मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स श्री दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा सपा श्री अवधेश प्रसाद को साइकिल, बसपा मीरा देवी को हाथी, भाजपा बाबा गोरखनाथ को कमल, मौलिक अधिकार पार्टी श्री राधेश्याम को आटो रिक्शा, इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री वृजेश कुमार को पंजा, आम आदमी पार्टी हषवर्धन को झाडू, निर्दल शिव मूर्ति को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

274-बीकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स अनुराग प्रसाद द्वारा बसपा सुनील को हाथी, राष्ट्रीय भागीदार पार्टी हजारी लाल को टाईप मशीन, भाजपा अमित सिंह चैहान को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस अखिलेश यादव को पंजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधु द्विवेदी को बाल और हँसिया, अपना दल बलिहारी पार्टी दिशा पटेल को अंगूठी, आम आदमी पार्टी सुनील कुमार को झाडू, सपा फिरोज खाॅ उर्फ गब्बर को साइकिल, मौलिक अधिकार पार्टी जंग बहादुर को आटो रिक्शा, निर्दल भूपेन्द्र प्रताप को अलमारी, जन अधिकार पार्टी राजकुमार को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।

275-अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स राजकुमार शुक्ला द्वारा भाजपा वेद प्रकाश गुप्ता को कमल, सपा तेज नारायण पांडेय को साइकिल, बसपा रवि प्रकाश को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस रीता को पंजा, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी को बल्लेबाज, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया सूर्यकांत पांडेय को बाल और हँसिया, आम आदमी पार्टी शुभम श्रीवास्तव को झाडू, मौलिक अधिकार पार्टी संजय कुमार को आटो रिक्शा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी रमेश कुमार चैबे को बांसुरी, जन अधिकार पार्टी राजेश कुमार को गैस सिलेंडर को चिन्ह आवंटित किये गये है।

276-गोसाईगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर्स संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा भाजपा आरती तिवारी को कमल, सपा अभय सिंह को साइकिल, आम आदमी पार्टी आलोक द्विवेदी को झाडू, बसपा राम सागर को हाथी, लोक तांत्रिक किसान मोर्चा सविता पटेल को कांच का गिलास, विकासशील इंसान पार्टी वेद प्रकाश निषाद को आदमी व पाल युक्त नौका, कांग्रेस शारदा देवी पंजा, निर्दल सर्वेश कुमार को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।