मानव सेवा के साथ ही पशुओं की भी सेवा करते चौकी इन्चार्ज

76

मानव सेवा के साथ ही पशुओं की भी सेवा करते चौकी इन्चार्ज। लंगड़े गोवंश का उपचार कराकर पेश की अनूठी की मिसाल।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या / भेलसर। पुलिस महकमे पर कुछ लोग अक्सर अकर्मण्यता और संवेदनशून्य होने का आरोप लगाते हैं किन्तु ऐसा सत्य नही है।पुलिस कर्मियों पर जहाँ कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी होती है तो दूसरी तरफ नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा करने का भार भी उनके कंधों पर होता है। इन विषम परिस्थितियों में पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य परायणता का दायित्व तो निर्वाह करते ही हैं और सहृदय भी होते हैं। इसकी एक मिसाल बाबा बाजार पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने पेश की जो जनता में चर्चा का विषय बन गयी। हुआ यूं कि चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार सिंह कार्य सरकार का निर्वाह करने के बाद जब क्षेत्र भ्रमण करके चौकी पर आकर अपने कार्यालय पर बैठे तो एक छुट्टा गोवंश लंगड़ाता हुआ चौकी इंचार्ज के करीब पहुंचा।

गोवंश बोल तो सकता नही था लेकिन वह चौकी इंचार्ज की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा था कि शायद उनकी नजर मेरे कटे पैर की तरफ पहुंचे।चौकी इंचार्ज ने देखा कि उसके पैर में खुर कटे होने की वजह से चलने में कठिनाई महसूस हो रही है तो उन्होंने तत्काल स्थानीय पशु चिकित्सक को फोन करके बुलाया।पशु चिकित्सक तुरन्त चौकी पर आ गए और उन्होंने उसका उपचार किया।जब नागरिकों ने चौकी इंचार्ज की इस पशु प्रेमी होने की बात देखी तो काफी सराहना की।