शिक्षा से ही युवाओं का भविष्य संवर सकता है-अमरपाल सिंह लोधी

82

अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन,शिक्षा से ही युवाओं का भविष्य संवर सकता है।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)- महारानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली सें चलकर रुदौली की धरती पर पधारे अमरपाल सिंह लोधी ने महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी जी व स्वामी ब्रम्हानंद जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वालित कर लक्ष्य शैक्षिक कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


युवाओं को संबोधित करते हुए अमरपाल सिंह लोधी ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा से ही बच्चो सर्वांगीण विकास संभव है।शिक्षा से ही मानव बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकता है।हम लोगों की अशिक्षा के कारण नशा,जुआ समाजिक कुरीतियों,अंधविश्वास के बारें लोग विश्वास करतें है।

जिससे शिक्षित लोगों से सीख लेनी चाहिए।प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा लक्ष्य शैक्षिक जागरूकता के कारण ही नवोदय व सैनिक स्कूलों में अनेको बच्चों का चयन हुआ।यह कार्यक्रम महारानी अवंतीबाई लोधी उत्थान समिति रूदौली अयोध्या द्वारा सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह लोधी जी (निजी सचिव केन्द्रीय एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार)के साथ धर्मपाल सिंह,हेमंत राजपूत,कर्मजीत राजपूत, वर्षा लोधी,प्रवीण राजपूत,शैलेन्द्र सिंह राजपूत सहित भारी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।