प्रदेश में स्थापित होंगे आंबेडकर उत्सव धाम

175
प्रदेश में स्थापित होंगे आंबेडकर उत्सव धाम
प्रदेश में स्थापित होंगे आंबेडकर उत्सव धाम

डा0 आंबेडकर को सम्मान दे रही योगी सरकार। लखनऊ में बन रहा आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र। बाबा साहेब डा0 आंबेडकर के नाम से प्रदेश में 1336 आदर्श गांवों को डा0 आंबेडकर उत्सव धाम के रूप में विकसित किया जायेगा। प्रदेश में स्थापित होंगे डा0आंबेडकर उत्सव धाम- डा0 निर्मल

वाराणसी। 17 मार्च 2023 उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा भारतरत्न डा0 आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि योगी सरकार बाबा साहेब डा0 आंबेडकर के साथ दलितों को भी सम्मान देने का कार्य कर रही है। योगी सरकार लखनऊ में डा0 आंबेडकर के विचारों एवं दर्शन के अनुरूप स्मारक का निर्माण करा रही है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग के पास बाबा साहेब डा0 आंबेडकर का जो स्मारक बन रहा है उसमें डा0 आंबेडकर के विचारों और दर्शन को प्रदर्शित करने वाला एक बृहद संग्रहालय बनवाया जा रहा है जिसमें उनके जीवनवृत्त एवं उनके दर्शन की अभिव्यक्ति होगी। स्मारक में एक भव्य पुस्तकालय, आडीटोरियम, शोध केन्द्र एवं विपस्सना केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर डा0 आंबेडकर के विचारों एवं दर्शन को प्रसारित करने एवं उन पर शोध करने की व्यवस्था भी उक्त स्मारक में की गयी है। इसके लिए शोधार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।

प्रदेश में स्थापित होंगे आंबेडकर उत्सव धाम

​योगी सरकार डा0 आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आगे बढ़ा रही है और उन्हें सम्मान देने का भी काम कर रही है जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में डा0 आंबेडकर का चित्र लगाये जाने के आदेश दिये गये है जिसका पूर्णतया अनुपालन किया जा रहा है। सरकार की नीतियों के तहत आवास योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, राशन वितरण आदि योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी दलित समाज के लोग हैं। उत्तर प्रदेश में 10385 प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम बनाये जा रहे हैं जो अनुसूचित जाति बाहुल्य गावों में से चयनित किये गये हैं। इन आदर्श ग्रामों में (1) पेयजल व स्वच्छता से संबंधित आधारभूत संरचनाओं का विकास (2) ठोस व द्रव अवशिष्ट निपटान सुविधाओं का विकास (3) विद्यालयों व आंगनबाड़यों में शौचालयों का निर्माण और वृहद मरम्मत कार्य। (4) आंगनबाड़ियों का निर्माण (5) सर्वऋतु संपर्क मार्ग (6) सोलर लाइट व स्ट्रीट लाइट की स्थापना सुविधाएं विकसित की जायेंगी।

​बाबा साहेब डा0 आंबेडकर के नाम से प्रदेश में 1336 आदर्श गांवों को डा0 आंबेडकर उत्सव धाम के रूप में विकसित किया जायेगा। यह उत्सव धाम ग्राम सभा के सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, बाल शिक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान के रूप में प्रयोग किये जा सकेंगे। डा0 निर्मल ने बताया कि वाराणसी जनपद के कुल 28 आदर्श गांव यथा कुर्सियान,भिदुर,करिया,हमिरापुर,जामिन बैरवान,जद्दूपुर,रतवारबंगपुर,महादा,ओदरहा,नरैचा,भदेवली,मनोरथपुर,पचई-2,दुलहनपुर,भटउली,रामपुर, प्रहलादपुर,गादर,पश्चिमपुर,रसदा,चंदापुर,चक चमरान,बीरबलपुर,मगरहउआ,लोकापुर,भइथउली,सुइलारा एवं अनंतपुरनवां आंबेडकर उत्सव धाम के लिए चयनित किये गये हैं। इन गांवों में 25 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जायेगा । डा0 निर्मल ने कहा कि पूर्व की अखिलेश यादव सरकार ने जहां एक ओर डा0 आंबेडकर एवं बहुजन महापुरूषों के नाम पर बने संस्थानों को मिटा दिया तथा दलितों का उत्पीड़न किया गया वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जहां एक ओर बाबा साहेब डा0 आंबेडकर को सम्मान दे रही है वहीं अनुसूचित जातियों के लिए प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के माध्यम से उन्हें दलित उद्यमी बनने का रास्ता खोल रही है। प्रदेश में स्थापित होंगे आंबेडकर उत्सव धाम