हर्षोउल्लाह के साथ मनाया जा रहा अमृत महोत्सव

123

अयोध्या। 75वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश एवं भगवान श्रीराम की पावन धार्मिक नगरी जनपद अयोध्या में भी मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितिश कुमार एवं जिला प्रशासन की देख-रेख में गरिमामय ढंग से हर्षोउल्लाह के साथ मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक ’’स्वतंत्रता सप्ताह’’ एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 के मध्य ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान का भाव जगाना है। उन्होंने बताया कि 75वें आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को भव्य, आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है।

जिसमें मुख्यतः आज दिनांक 11 अगस्त को सायं 6ः30 से 8ः30 बजे राजकीय इंटर कालेज मैदान अयोध्या में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र/छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया जायेंगा तथा विशेष आकर्षण के लिए लोक गायक राकेश उपाध्याय जी द्वारा भी शिरकत की जायेंगी। इसी क्रम में दिनांक 12 अगस्त को सायं 06ः30 से 8ः30 बजे राजकीय इंटर कालेज मैदान अयोध्या में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र/छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लोक गायक प्रभाकर मौर्या व सचिन गिरी द्वारा प्रतिभाग, दिनांक 13 अगस्त को अपरान्ह 2 से 4ः30 बजे संत कबीर प्रेक्षागृह डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में विश्वविद्यालय संकायों के छात्रध्छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लोक गायकध्नृत्य रत्नेश द्विवेदी व संगीता आहूजा द्वारा प्रतिभाग, दिनांक 14 अगस्त को सायं 6ः30 से 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण, निकट निर्वाचन कार्यालय अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम मिथिलेश लोक गायक द्वारा प्रतिभाग किया जायेंगा।


जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 15 अगस्त को 75वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण के साथ-साथ, सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों, शैक्षणिक संस्थान, वाणिज्यिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेंगा तथा झण्डा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। अगले चरणमें प्रातः 8ः30 से 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण, निकट निर्वाचन कार्यालय अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन प्रेमचन्द्र तिवारी व आराध्या गौतम लोक गायक/नृत्य के द्वारा आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाये तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ साथ लोगों की परम्परागत एकता प्रदर्शित करने के लिए मानव-श्रृंखला बनाने पर भी विचार किया जाय।

सभी विद्यालयों, मुहल्लों से प्रभात फेरियां निकाली जायं जिसमें झण्डा गीत एवं अन्य राष्ट्रभक्ति के गीतों का गायन किया जाय। शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमोंध्योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किये जाये।उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने जनपद के प्रतिष्ठित मीडिया बन्दुओं को 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहे भी उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया है और कहा है कि उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सफल बनायें।