हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अमृत महोत्सव

113

अयोध्या। आजादी का अमृत महोत्सव/स्वतंत्रता दिवस को मण्डल एवं जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव सम्बंधी कार्यक्रम विगत एक सप्ताह से मनाया जा रहा है। आजादी के हम लोग 75 वर्ष पूर्ण कर लिये है तथा 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है। स्वतंत्रता दिवस सम्बंधी मुख्य कार्यक्रम सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा ध्वज की सलामी ली गयी। मण्डल स्तर का कार्यक्रम मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित किया गया वहां पर मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने ध्वजारोहण किया एवं ध्वज की सलामी ली। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह हमारी आजादी, त्याग, बलिदान, संघर्षो आदि से मिली है इसको हम बनाये रखने के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य करें तथा अपना देश जो आजादी का 75वर्ष पूर्ण कर लिया है इसके 100वें वर्ष के लिए तैयार है। हमारे आस पड़ोस के देश 1947 के आसपास ही स्वतंत्रत हुये पर उनकी अपनी समस्यायें है पर हमारा राष्ट्रीय एकता उच्चतम बिन्दु पर पहुंच रहा है। हमारी बात सभी जगह विश्व मंचों पर सुनी जाती है तथा आगामी वर्षो में विश्व के तीन देशों में से एक रहेंगे यह तभी संभव है जब हम सभी लोग अपनी क्षमता से मिल जुलकर बेहतर कार्य करें।

आजादी के योगदान में आयुक्त द्वारा विशेष रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाषचन्द्र बोस आदि के त्याग की चर्चा करते हुये कहा कि किसी भी समाज एवं राष्ट्र का निर्माण त्याग एवं कड़ी मेहनत से ही किया जा सकता है। हमें इसके लिए नित्य अपनी क्षमता से जो कार्य हमें दिया गया है उसे पूर्ण करें। मण्डलायुक्त ने सभी को बधाई दी तथा राष्ट्र में विकास के अनेको चर्चाओं का जिक्र किया। जिसमें हरित क्रांति, श्वेत क्रांति तथा तकनीकी क्षेत्रों में भारत का विकास एवं कोरोना काल में अपने देश के नागरिकों के साथ साथ विश्व के अनेको देशों में कोरोना टीकों के साथ मदद करना प्रमुख बिन्दु था। मण्डलायुक्त ने अपने हाथ से कर्मचारियों को लड्डू भी वितरित किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नमन के बाद मण्डल के जनपदों से सम्बंधित मण्डल स्तर पर आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में एक पुस्तिका छपवाने के लिए कार्य करने हेतु मण्डल के अधिकारियों एवं उपसूचना निदेशक को समयबद्व कार्यवाही के लिए कहा। इस कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन सुनील कुमार शुक्ला, अपर आयुक्त न्यायिक आर0पी0 पांडेय, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या आर0एस0 पांडेय, आकाशवाणी सरस्वती पाठक, विशेष कार्याधिकारी अभिनाश पांडेय, विशेष सहायक सच्चिदानन्द, पवन कुमार सहित आयुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


जिला जज जिला न्यायालय में पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कर ध्वज की सलामी ली गयी।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर व कलेक्टेªट में किया ध्वजारोहण। तदोपरांत जिलाधिकारी ने भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर सहित विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्षा महोदया ने शहीद उद्यान पार्क में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया।


आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ आजादी में सर्वोत्तम बलिदान देने वाले वीर अमर सपूतों को याद करने व उनके सपनों एवं आदर्शो को आगे ले जाने का है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य है उन्हें हमारे शिक्षक आन्तरिक बोद्य भाव व अन्र्तमन से पढ़ायें, उन्हें सपने देखने और अपने सपनों को पूरा करने के योग्य बनायें यही हमारा और सभी शिक्षकों कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भविष्य की पीढ़ी के निर्माता है और किसान वर्तमान के निर्माता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों की प्रतिभावों को पंख लगाये, उनके पंखों को उड़ान दे यही शिक्षक का कर्तव्य है। शिक्षक देश के नीव के पत्थर है। उन्होंने सभी से शिक्षकों का सम्मान करने की भी अपील की तथा शिक्षको को बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपील की।


उन्होंने बच्चों एवं नागरिकों में सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि आधुनिक जगत के स्वतंत्रता सेनानी हमारे बच्चें, किसान व नागरिक है। आजादी को बनाये रखना, लोकतंत्र को मजबूत करना, अपने-अपने कर्तव्यों का पूर्ण निर्वहन करना एवं सभी की सहभागिता के साथ सभी को समान अवसर प्रदान करते हुये सकारात्मक ऊर्जा के साथ देश को आगे ले जाना ही स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्वांजलि होगी।


जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 75 प्रगतिशील कृषकों को अंग वस्त्र, सहजन के पौधे व पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किये गये अद्भुत एवं दर्शनीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुये समस्त प्रतिभागी बच्चों व उनके शिक्षकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।तदोपरांत जिलाधिकारी ने अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के सहादत स्थल पर पहुंचकर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रभागीय वनाधिकारी के संयोजन में हरिशंकरी वाटिका का रोपण किया गया तथा वहां पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित यिका गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम कानून व्यवस्था, सिटी मजिस्टेªट, मुख्य राजस्व अधिकारी, रेजीडेंट मजिस्टेªट सहित कलेक्टेªट परिसर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।