जीपीओ पार्क से निकाली जाएगी “अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च”

123

धर्मवीर प्रजापति की उपस्थिति में कल प्रातः 9.45 बजे जीपीओ पार्क हजरतगंज से निकाली जाएगी “अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च “।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के होमगार्डस एवम कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति की गरिमामय उपस्थिति में कल प्रातः 9ः45 पर जीपीओ पार्क हजरतगंज से आजादी का ’अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च’ अभियान के तहत होमगार्डस विभाग के जवान मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत करेंगे। यह रैली जीपीओ पार्क हजरतगंज से प्रारंभ होकर राजभवन के सामने वीआईपी चौराहा विक्रमादित्य मार्ग होते हुए 5 कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास तक जाएगी।


यह जानकारी देते हुए डीआईजी होमगार्ड रणजीत सिंह ने बताया कि देश आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री का आवाहन हर घर तिरंगा फहराए जाने का है। इसी क्रम में होमगार्ड विभाग भी इस रैली का आयोजन कर रहा है। इस मार्च का उद्देश्य लोगों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ना है।

उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स विभाग द्वारा आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च जो कि 11 अगस्त से ब्लॉक स्तर पर प्रारम्भ होकर 12 अगस्त को जनपद स्तर पर एवं 13 अगस्त को मण्डल स्तर पर व 14 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में समापन होना है।तिरंगा मार्च के निमित्त आज मैने अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स, आई. जी. होमगार्ड्स, डी आई जी होमगार्ड्स ,डिप्टी कामंडैंट जेनरल होमगार्ड्स के साथ मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर आज़ादी का अमृत महोत्सव तिरंगा मार्च का समापन 14 अगस्त को उनके द्वारा किए जाने का अनुरोध किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मेरे अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए 5, कालिदास मार्ग पर समापन कार्य क्रम के लिए 14 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से 1 घंटे का समय होमगार्ड्स विभाग को दिया गया।