सपा सरकार के कार्य आज भी बोल रहे हैं-अनिल

103


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी नेता अनिल यादव ने शहर के कई जगह का भ्रमण किया और अखिलेश सरकार में किये गये विकास कार्यों को लाइव के माध्यम से लोंगो का दिखाया और बताया।सपा नेता अनिल यादव ने लाइव के माध्यम से चर्चा करते हुये कहा कि जिस तरह से सपा सरकार में विकास पुरुष अखिलेश यादव ने प्रदेश में विकास व उन्नति के जिस ढंग से रास्ते खोले थे उस तरह का कार्य किसी भी सरकार के बस में नही है और अन्य सरकारों की मंशा ही नही होती की वह प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों को एक नजर से देखें।

प्रदेश में एचसीएल आने से प्रदेश के लोगों को भारी संख्या में रोजगार मिला है, लखनऊ मेट्रो, कानपुर मेट्रों, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आदि योजनायें अखिलेश सरकार की देन हैं।वहीं भाजपा सरकार इन योजनाओं को अपना बताने से नहीं चूकती है अब ाते यही लगता है कि इनकी मंशा ही प्रदेश की बदहाली है। भाजपा सरकार में गरीबों, किसानों, दलितों और मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही प्रदेश के छोटे व्यापारियों के लिए इस सरकार के पास कोई योजना नहीं है साथ ही उनकी आर्थिक रूप से कमर तोडऩे का काम भाजपा सरकार ने ही किया है वही जिस तरह से उत्तर प्रदेश की सड़कें आज बदहाली का शिकार है इससे प्रदेश की प्रति रवैया भी जाहिर होता है।अनिल यादव ने कानपुर, उन्नाव, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोंडा, लखीमपुर खीरी, रायबरेली और बनारस के लोगों को संबोधित किया।