वैक्सिनेशन के दौरान एएनएम के साथ मारपीट

95

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

कोवैक्सिनेशन के दौरान एएनएम के साथ हुई मारपीट में मुकदमा दर्ज। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार।

अयोध्या / भेलसर। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में वैक्सिनेशन के लिए गई टीम के साथ मारपीट व अभद्रता के आरोप की सूचना पर भेलसर चौकी प्रभारी व तहसीलदार ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलाशाह तकिया मजरे भेलसर गांव में कोविड-19 की खतरनाक महामारी से बचाव के लिए कोवैक्सिन का टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्दारा सीएचसी रूदौली खैरनपुर में तैनात एएनएम ज्योति आनन्द,अध्यापक पवन सिंह,आशाबहू सलमा बनो,लेखपाल सीमा पांडेय की टीम शुक्रवार को 11 बजे दिन में ग्राम दौलाशाह तकिया मजरे भेलसर गांव में मोहम्मद वसीम के दरवाजे तालाब के किनारे रखे बड़े से छप्पर में कोवैक्सिन का टीका ग्रामीणों को लगाया जा रहा था।

तभी बाबी पुत्र पुत्र मोहम्मद वसीम ने टीका लगा रही एएनएम से कहा कि मेरे दरवाजे पर गांव निवासी मोलहे के घर के किसी व्यक्ति को यहां टीका नहीं लगेगा उनको टीका उनके घर पर जाकर लगाओ।एएनएम मोलहे के घर टीका लगाने के लिए गई तब मोलहे की पत्नी ने कहा कि घर के अंदर आकर लगाओ तब एएनएम वापस चली आई और कहा कि घर के अंदर हम वैक्सिन लगाने नहीं जाएंगें यहां छप्पर के नीचे आओ यहीं पर लगाएंगे।

एएनएम ज्योति आनंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं जैसे ही पहुंची तभी बॉबी पुत्र वसीम ने तीन चार अज्ञात लोगों के साथ मुझे गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया और मेज पर रखा वैक्सिनेशन का सारा सामान फेंक दिया जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझसे बदत मीजी की गालियां दी और मुझे मारा पीटा और मेरा पर्स छीन कर फेंक दिया।इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने भेलसर चौकी पुलिस को दी।

सूचना पर भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था।वहीं घटना की सूचना पर तहसीलदार प्रज्ञासिंह ने दौलाशाह तकिया गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली।घटना की सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी एएनएम के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद भी घटनास्थल तक नहीं पहुंचा और न ही सरकार द्दारा गठित की गई ग्राम सुरक्षा समित का कोई सदस्य तक घटना स्थल तक नहीं पहुंचा।

इस घटना की लिखित शिकायत एएनएम ज्योति आनंद पुत्री वीरेंद्र कुमार निवासी गांव मदरैहिया माझा बरौटा थाना अयोध्या जिला अयोध्या निवासिनी ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग करते हुए रुदौली कोतवाली में दी है। रुदौली कोतवाली पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर बोबी पुत्र मोहम्मद वसीम आदि पर धारा 147,323,504,506, 332,335,427 व अनुसूचित जाति अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाल रुदौली विनोद बाबू ने पुलिस को शीघ्र ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए भेलसर चौकी प्रभारी नेतृत्व में एक टीम गठित कर तलाश में लगा दिया।

भेलसर चौकी प्रभारी को मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि एएनएम के साथ हुई मारपीट का आरोपी राष्ट्रीय राजमार्ग मौजूद है।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों ताहिर ख़ान,अशोक कुमार यादव व उमेश के साथ पहुंच कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुजफ्फरपुर के पास स्थित अवधेश ढाबा के पास से आरोपी बॉबी पुत्र मोहम्मद वसीम ग्राम दौलाशाह तकिया को गिरफ्तार कर लिया।इस सम्बन्ध में घटना की जांच कर रहे सीओ रुदौली रितेश सिंह ने बताया कि एएनएम के साथ हुई मारपीट का आरोपी युवक बॉबी पुत्र मोहम्मद वसीम को शनिवार को भेलसर चौकी प्रभारी ने अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ तत्परता दिखाते हुए 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।