राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन-पत्र 05 जुलाई तक करें

106

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति चालू वित्तीय वर्ष में भी ’’03 दिसम्बर 2022 को विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के ’’राष्ट्रीय पुरस्कार’’ भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नई दिल्ली द्वारा दिये जायेगें। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए निर्धारित श्रेणियों यथा- सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा प्लेसमेण्ट अधिकारी या एजेंसी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारनें के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नवप्रर्वतन या उत्पाद विकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, पुनर्वास सेवाएॅ प्रदान करनें में सर्वश्रेष्ठ जनपद के लिए, सृजनशील वयस्क दिव्यांग व्यक्तियों एंव सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी, नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनेलैजिंग एजेंसी को पुरस्कृत किया जायेंगा। नियमावली में दी गयी व्यवस्थानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के प्रारूप भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नई दिल्ली की बेवसाइट disabilityaffairs.gov.in से प्राप्त किये जा सकते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन-पत्र दिनांक 05 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या कार्यालय में उपलब्ध करायें, जिससे प्राप्त आवेदन पत्रों को नियमानुसार जिलाधिकारी की संस्तुति सहित निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को समयान्तर्गत प्रेषित किये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दी गयी है।

जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अयोध्या में दिनांक 30 मई 2022 को प्रातः 10 से अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सरकारी व गैर सरकारी विभाग व अधिष्ठान (नगर निगम अयोध्या, लोक निर्माण विभाग, नलकूप विभाग के एम शुगर मिल अयोध्या, यश पेपर मिल आदि कम्पनियाँ) प्रतिभाग कर रही है। कम्पनियो को आई० टी० आई० पास प्रशिक्षार्थियों की आवश्यकता है उक्त कंपनी साक्षात्कार द्वारा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिये अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 30 मई 2022 को समयनुसार अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छायाप्रति साथ लेकर उपस्थित हो। अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु जनपद की विभिन्न कम्पनियाँ विभिन्न व्यवसायों को शिशिक्षु प्रशिक्षण कराने हेतु प्रतिभाग कर रही है। उक्त जानकारी प्राधानाचार्य आई0टी0आई0 द्वारा दी गयी है।