दिव्यांगजन नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन करें आवेदन

103

प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने बताया है कि जनपद के दिव्यांगजनों द्वारा पेशन पोर्टल पर नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन करते समय वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। उन्होने नवीन दिव्यांग पेंशन की पात्रता के सम्बन्ध में बताया है कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से कम न हो (मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र), आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र 46080, शहरी क्षेत्र 56460 से अधिक न हो (तहसील द्वारा निर्गत), बैंक पासबुक की छायाप्रति, ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव, एक पासपोर्ट साईज फोटो व मोबाइल नम्बर आवश्यक है।उन्होने यह भी बताया है कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके द्वारा पूर्व में नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन किया गया है परन्तु वांछित अभिलेख में से ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव/खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड नही किये गये है। उनके आवेदन पत्र शासनादेश के अनुसार निरस्त किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग लाभार्थी नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन करते समय ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव अथवा खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति/आख्या एवं वांछित अभिलेख अपलोड कराते हुये आवेदन करें।

दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्थायें राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु प्रस्ताव दें-

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने बताया है कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस 03 दिसम्बर को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाते है। जनपदों से राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र विभाग द्वारा भारत सरकार को प्रेषित किया जाता है। इस पुरस्कार की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन कर्मचारी/सर्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ताओं तथा स्थानीय अधिकारी या एजेन्सी दिव्यांगजन व्यक्तियों के निमित्त सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था अनुप्रयुक्त अनुसंधान दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा संस्था, प्रेरणाश्रोत, दिव्यांगजन के जीवन के सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास दिव्यांगजन हेतु बाधा मुक्त वातावरण के सर्जन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुर्नवास सेवायें प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ कार्य, सर्वश्रेष्ठ सर्जनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं बालक एवं बालिकायें सर्वश्रेष्ठ, ब्रेलप्रेस, दिव्यांगजन सर्वोत्तम अनुकूल व्यावसायिक, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जायेगा।उन्होने बताया है कि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों का प्रारूप भारत सरकार एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग नई दिल्ली की वेबसाइट disabilityaffairs.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक दिव्यांगजन एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था अपना प्रस्ताव तैयार कर 01 जुलाई 2022 यथाशीघ्र कार्यालय में उपलब्ध करायें ताकि नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।