निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया से 62 सहायक अध्यापक एवं 5 प्रवक्ता को नियुक्ति पत्र

62

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को एनआईसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से पद स्थापना एवं नियुक्ति पत्र का वितरण का समारोह का शुभारम्भ लखनऊ से किया गया। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत 2846 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को आज मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसके क्रम में जनपद में कुल 67 (62 सहायक अध्यापक एवं 5 प्रवक्ता) नव चयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।


उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के लिए प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जितनी भी नियुक्तियां हो रही है वे पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से हुई है। लगातार अभ्यर्थियों के चयन में मा0 योगी सरकार द्वारा निष्पक्ष तरीके से जो भी परीक्षायें आयोजित करायी जा रही है उसका परिणाम आप सभी के सामने है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की सरकार हर विभाग में विशेषकर शिक्षा विभाग में लगातार नियुक्ति प्रदान कर नियुक्त पत्र वितरित किया जा रहा है और सभी परीक्षायें साफ सुथरी ढंग से सम्पन्न करायी गयी है इससे नवयुवकों एवं बेरोजगारों में आत्मविश्वास की भावना प्रबल हुई है।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं को बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने सभी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अध्यापकों से अपील की है कि शिक्षक का पद बहुत ही गौरवान्वित का पद है और इसकी गरिमा को बनाये रखने के संकल्प के साथ शिक्षक ग्रहण हेतु आने वाले विद्यार्थियों के जीवन को उज्जवल बनाने में आप अपनी पूरी श्रम शक्ति लगायेंगे ऐसी आप सभी से आपेक्षा है। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने नवनियुक्त अध्यापकों से कार्यो को लगन से करने का आहवान किया।