प्रतापगढ़ के नवचयनित 08 प्रवक्ताओं एवं 135 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति

81

जनपद में नवचयनित 08 प्रवक्ताओं एवं 135 सहायक अध्यापकों को दिया गया नियुक्ति पत्र । जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का देखा सजीव प्रसारण ।

प्रतापगढ़। आज लखनऊ में नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को मुख्ममत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किया जिसका सजीव प्रसारण आज क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, मंत्री महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, विधायक सदर के प्रतिनिधि अशोक पाल, अफीम कोठी के प्राचार्य शिव प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों द्वारा देखा गया। इसी क्रम में जनपद के नवचयनित 08 प्रवक्ताओं एवं 135 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण विधायक, जिलाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।


क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम के दौरान विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा ने नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाकर योग्य लोगों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति प्रदान की गयी है। उन्होने कहा कि नवचयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक अपनी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार नई पीढ़ी को शिक्षा प्रदान करेगें। इस दौरान विधायक धीरज ओझा ने नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि नवनियुक्त सभी शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे अपनी क्षमता का उपयोग छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने में लगाये, यदि वे ऐसा करते है तो प्रत्येक छात्र आजीवन उनको याद रखेगा। सभी नवनियुक्त शिक्षक कड़ी मेहनत और लगन के साथ छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करें जिससे अच्छा परिणाम सामने आये।


जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सभी नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुये कहा कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में दिन-प्रतिदिन निरन्तर परिश्रम कर व्यापक स्तर पर सुधार लाये जिससे देश की भावी पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। विद्यार्थियों का जीवन सुधारने का अवसर मिला है इसको पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से निभायें, यदि कहीं कोई समस्या आ रही हो तो जिला विद्यालय निरीक्षक या प्रशासन को अवगत कराये। कार्यक्रम का संचालन मो0 अनीस द्वारा किया गया।