100 दिनों में जिला आयोगों के अध्यक्ष के 17 पदों पर तथा सदस्य के 17 पदों पर नियुक्ति

102

लोकभवन में प्रदेश सरकार के 100 दिन के लक्ष्य को लेकर प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि 100 दिनों के भीतर प्रदेश के 9,511 पेट्रोल पम्‍पों में से 2,632 पेट्रोल पम्‍पों की अब तक जांच।अनियमितता पाये जाने पर 43 पेट्रोल/डीजल पम्‍पों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है तथा अवशेष की जाँच जारी।वही 5,835 व्यापारियों का विभागीय शमन द्वारा निस्तारण करते हुए कुल रु० 3.17 करोड़ बतौर शमन शुल्क प्राप्त विगत 100 दिनों के भीतर 1,44,236 व्‍यापारियों का निरीक्षण करते हुए, अनियमितता पाये जाने पर कुल 9,939 व्‍यापारियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही।विगत 100 दिनों में जिला आयोगों के अध्यक्ष के 17 पदों पर तथा सदस्य के 17 पदों पर नियुक्ति।

वही प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत दो राजकीय पॉलिटेक्निक बछरावां रायबरेली एवं किशनी मैनपुरी के आवासी भवन के साथ.साथ 15 निर्माणाधीन छात्रावासों के कार्यों को पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया था यह दोनों पॉलिटेक्निक तथा 15 छात्रावास के सापेक्ष अट्ठारह निर्माणाधीन छात्रावासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हस्तांतरित कराया गया राजकीय पॉलिटेक्निक में एक स्वतंत्र एवं आधुनिक ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट सेल की स्थापना कराई जा रही है वही उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग, ने विगत 100 दिनों में उपभोक्‍ता न्‍यायालयों द्वारा एक अभियान के तहत, एक वर्ष से अधिक लम्बित 1419 वादों का निस्‍तारण किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के उपभोक्‍ताओं की शिकायतों के शीघ्र निस्‍तारण हेतु राज्य आयोग तथा जिला आयोगों में विगत 100 दिनों में 351 मीडिएटर्स की नियुक्ति की गयी है।माह दिसम्‍बर, 2022 तक रिक्‍त/रिक्‍त होने वाले अध्‍यक्ष के पदों के चयन के संबंध में कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। विगत 100 दिनों में जिला आयोगों के अध्यक्ष के 17 पदों पर तथा सदस्य के 17 पदों पर नियुक्ति की गयी है।विभाग द्वारा प्रदान किये जाने वाले लाइसेंसो  का नवीनीकरण भी आटो-रिन्‍यूवल मोड में किया जा रहा है। इन सेवाओं से सम्‍बन्धित शुल्‍क भी ऑनलाइन जमा किये जाने की सुविधा प्रदेश की सभी 75 जिलों में लागू कर दी गयी है।