आईटीआई में अप्रेन्टिसशिप मेले का किया गया आयोजन

143

प्रतापगढ़। आई0टी0आई0 में आज अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रानीगंज धीरज ओझा सम्मिलित हुये। उन्होने अप्रेन्टिसशिप मेले की भूरि भूरि प्रशंसा की और मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों से कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करों और उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम कर राष्ट्र के सच्चे प्रहरी एवं सेवक बनों। मेले में आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने अप्रेन्टिसशिप नियमों की जानकारी दी और कहा कि प्रत्येक दिवस किसी भी कार्यशाला में एक जॉब को सीखने पर निःसंदेह उस व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण पूरा होने के उपरान्त सफलता मिलेगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण के उपरान्त 90 प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षार्थी सवैतानिक रोजगार पा जाते है शेष प्रशिक्षार्थी फ्रीलान्स के रूप में अपना कार्य प्रारम्भ कर समाज को अपनी सेवायें देते है। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई पट्टी की प्रधानाचार्य गुंजन गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रत्येक उद्योगों में 2.5 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक कामगारों के सापेक्ष अप्रेन्टिस के मौके उपलब्ध होते है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया, जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य शिव प्रकाश, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, अप्रेन्टिस प्रभारी उर्मिला पाल सहित अन्य कार्मिक व अभ्यर्थी उपस्थित रहे।