क्या योगीराज में राजपूत अपराधी व भूमाफिया नहीं-लौटनराम निषाद

88

योगीराज में राजपूत अपराधी व भूमाफिया नहीं।बुलडोजर राजनीति क्या सिर्फ ब्राह्मण,पिछड़े व मुसलमान ही माफिया व अपराधी हैं…..?

लखनऊ। शिक्षा माफिया का उत्तर प्रदेश में सबसे पहले ग़ाज़ीपुर के महेन्द्र सिंह यादव पर आरोप लगाकर उनकी संपत्ति को कुर्क कर दिया और विद्यालय पर बुलडोजर चला दिया गया।पेपर लीक आउट का आरोप लगाकर इनके संस्थान पर बुलडोजर चलाया,उसमे दर्जनों और अधिकारी शामिल थे,लेकिन न उनपर बुलडोजर चला और न उनकी सम्पत्ति कुर्क की गई।भारतीय ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस नेता लौटनराम निषाद ने कहा कि महेंद्र कुशवाहा के साथ और जो दोषी थे उन पर कुर्की व बुलडोजर नहीं चला क्योंकि सब भाजपा समर्थक व गैर ओबीसी,एससी थे।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से जानना चाहा है कि क्या ब्राह्मण,मुसलमान व पिछड़े ही अपराधी व माफिया होते हैं,राजपूत जाति में कोई गुंडा, अपराधी, माफिया व इनामिया अपराधी नहीं है?

उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 30-06-2022 को कुर्की की कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग की आख्या के अनुसार उपरोक्त भू संपत्ति की अनुमानित बाजारू मूल्य लगभग 2 करोड़ 65 लाख रुपये है।उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में सिर्फ यादव,कुर्मी,कुशवाहा,निषाद, ब्राह्मण,भूमिहार,मुसलमान, लोधी,किसान की ही संपत्ति कुर्क की गई है और इन्ही जातियों के मकान,संस्थान आदि पर बुलडोजर चलवाया गया है।उन्होंने कहा कि कोई ऐसा जिला नहीं जहाँ 10,20 राजपूत अपराधी,सरगना व माफिया न हों।उत्तर प्रदेश में पूरी तरह तुच्छ जातिवाद का नङ्गा नाच किया जा रहा है।

आखिर अभी तक किसी राजपूत पर बुलडोजर क्यों नहीं चला, किसी राजपूत भूमाफिया, अपराधी व गैंगेस्टर की सम्पत्ति कुर्क क्यों नहीं की गई।क्या राजपूत जाति शत प्रतिशत निरपराधी,सीधी-साधी,शालीन व सभ्य होती है? उन्होंने कहा कि वास्तव में सबसे अधिक अपराधी,माफिया किसी जाति में होंगे तो राजपूत जाति में,लेकिन योगी के रामराज में सभी दूध के धुले हो गए हैं।निषाद ने बताया कि 3 दिनों पूर्व शिक्षा माफिया का आरोप लगाकर राजेंद्र कुशवाहा की 2 करोड़ 65 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी गयी।प्रदेश भर में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी गाजीपुर ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर विचारोंपांत दिनांक 30.06.2022 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय बंसी कुशवाहा निवासी छावनी लाइन रघुनाथपुर के आदर्श गांव छावनी लाइन स्थित भूमि संपत्ति की कुर्की आदेश जारी कर दिए हैं।