अवैध तमंचा व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

104

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। मवई थाना की बाबा बाजार चौकी पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमन्चे व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा थाना प्रभारी मवई नीरज सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने सिपाही बैजनाथ,सुनील कुमार तथा शरद वीर के साथ विद्युत उपकेंद्र के निकट मत्था नेवादा तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।इसी बीच एक युवक संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिया।

इस पर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास एक तमंचा 12 बोर तथा एक जीवित कारतूस बरामद हुआ।इसके अलावा जब पुलिस ने उसके थैले की तलाशी ली तो उसके पास से एक अदद चैन,एक जोड़ी झुमकी,एक जोड़ी टप्स,एक जोड़ी पायल तथा दो हजार रुपये बरामद हुए।पकडे गये युवक की पहचान बहापुर मजरे भवानीपुर निवासी दिनेश रावत उर्फ बऊवा पुत्र हरिश्चंद्र के रूप में हुई।थाना प्रभारी ने बताया कि दिनेश रावत एक शातिर अपराधी है इसके विरुद्ध मवई थाना के अलावा पटरंगा,गाजीपुर लखनऊ समेत गैंगेस्टर एक्ट,चोरी समेत सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।बताया कि दिनेश रावत को जेल भेज दिया गया है।