अरुण साहू किए गए एएफटी बार से बर्खास्त

98

प्राथमिक सदस्यता हुई समाप्त, आजीवन प्रवेश पर लगा प्रतिबंध। अरुण साहू के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, भेजा जाएगा जेल।

अजय सिंह

लखनऊ। चुनावी सरगर्मियों के बीच जारी घमासान पर लगाम लगाने के लिए एएफटी बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी और आरओ टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए बार के दस्तावेज लेकर फरार चल रहे निवर्तमान महामंत्री अरुण साहू को बार की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करते हुए आजीवन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है, निर्णय के समय एल्डर कमेटी चेयरमैन योगेश केसरवानी, आरओ आरसी शुक्ल, वीपी पाण्डेय, डॉ चेत नारायण सिंह, विजय पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह और मनोज कुमार अवस्थी उपस्थित थे।मामला यह था कि लाखों रुपए की धोखधड़ी करके अरुण साहू बार के सभी रिकार्ड लेकर लापता हैं, चुनाव चल रहा है लेकिन, अरुण साहू अपने घपले को दबाने के लिए बार में चुनाव नहीं होने देना चाहते जबकि, टीम आरओ चुनाव कराने के लिए दृढ़ संकल्प है।

एआरओ विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि अरुण साहू का मकसद चुनाव में रोड़ा अटकाकर अपने द्वारा की गई अनियमितता को दबा नहीं सकते, बार का चुनाव यदि अराजकता या हिंसा का शिकार होता है तो इसके लिए अरुण साहू जिम्मेदार होंगे, उधर आशीष कुमार सिंह बताया कि अरुण साहू पर लगाया गया प्रतिबंध लोकतंत्र बहाली के लिए आवश्यक था, इसके साथ ही एआरओ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि अरुण साहू का गुनाह माफी के लायक नहीं है इसलिए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजवाने की कार्यवाही की जाएगी।