पालीथिन का उपयोग बंद करने के लिए जागरूकता

114

पालीथिन का उपयोग बंद करने के लिए जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के सभागार में पॉलिथीन से होने वाले नुकसान और पालीथिन का उपयोग बंद करने के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने कहा शहर में 29 जून से 3 जुलाई तक शहरी को पॉलीथिन का उपयोग बंद करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।बैठक में मौजूद व्यापारियों से उन्होंने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के व्यवसायिक कार्यो में पॉलीथिन का उपयोग बंद करने का आवाहन किया।

उन्होंने कहा कि 3 जुलाई के बाद शहर में पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि 3 जुलाई के पहले जिन व्यापारियों के पास पॉलीथिन मौजूद है।पालिका में पॉलीथिन जमा कर सकते हैं।इसके उपरांत जांच के दौरान और सूचना मिलने पर छापे की कार्रवाई के दौरान पॉलीथिन मिलने पर पॉलिथीन जप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।कहां की पॉलीथिन के उपयोग से जहां एक और प्रदूषण फैलता है वहीं दूसरी ओर पशुओं के खाने से उनको भी बीमारी पैदा होती है।पॉलिथीन के नाले और नालियों में जाने से नाले और नालियां चोक हो जाती है। बैठक में मौजूद व्यापार मंडल के महामंत्री राजेश गुप्ता ने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि पॉलीथिन का उपयोग व्यापारी न करें।इस मौके पर व्यापारी अब्दुल हसीब,श्रवण सुल्तानिया,सफाई नायक कमल किशोर,रवीश कुमार,प्रमोद बाल्मीकि सहित तमाम व्यापारी और जागरूकता टीम के पालिका कर्मी मौजूद रहे।