भव्य होगा अयोध्या का पंचम दीपोत्सव

109

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव मेला दिनांक 1 नवम्बर से प्रारम्भ होकर दिनांक 6 नवम्बर 2021 के मध्य सम्पन्न होगा। भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम दिनांक 2 नवम्बर 2021 को रामकथा पार्क नयाघाट में मुख्य मंच के कार्यक्रम में भजन, यक्षगान, उठो अहिल्या नाट्य प्रस्तुति प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जायेगी। इसी प्रकार 2 नवम्बर को भरतकुण्ड, गुप्तारघाट, बड़ी देवकाली, बिड़ला धर्मशाला, हनुमानगढ़ी, रामजानकी मंदिर साहबगंज, जालपा मंदिर, साकेत महाविद्यालय, राजसदन, तुलसी उद्यान, कनक भवन, दशरथ महल में कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। दिनांक 3 नवम्बर 2021 को रामकथा पार्क में श्रीराम राज्याभिषेक रामलीला श्रीराम रामलीला यक्षगान में कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी तरह भरतकुण्ड, गुप्तारघाट, बड़ी देवकाली, बिड़ला धर्मशाला, हनुमानगढ़ी, रामजानकी मंदिर साहबगंज, जालपा मंदिर, साकेत महाविद्यालय, राजसदन, तुलसी उद्यान, कनक भवन, दशरथ महल में कलाकार अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे।

नितीश कुमार ने बताया कि जनपद अयोध्या में होने वाले पंचम दीपोत्सव के अवसर पर सचल थ्री-डी वाहन का झांकियां/शोभायात्रा दिनांक 3 नवम्बर 2021 को 10 बजे 11 ट्रकों के माध्यम से संचालित किया जायेगा तथा इसका 2 बजे तक समापन होगा। इसके पूर्व दिनांक 2 नवम्बर को 10 बजे के आसपास इन झांकियों का रिहर्सल भी किया जाये। इन झांकियों के क्रम निर्धारण हेतु सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा निश्चित किया गया है। प्रथम ट्रक पर पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं राई एवं धोबिया लोक नृत्य, द्वितीय ट्रक पर गुरूकुल शिक्षा एवं फरूवाही लोक नृत्य, तृतीय ट्रक पर पंचवटी एवं नगाड़ा एवं लोकनृत्य, चतुर्थ ट्रक पर अहिल्य उद्वार एवं लोकनृत्य, पंचम ट्रक पर राम सीता विवाह एवं पाई डण्डा लोकनृत्य, छठवे ट्रक पर रामेश्वरम सेतु एवं मसक बाजा लोकनृत्य एवं नगाड़ा, सातवे ट्रक पर पुष्पक विमान एवं बहूरूपिया लोकनृत्य, आठवे पर केवट प्रसंग एवं लोकनृत्य, नवे पर राम दरबार एवं राज्याभिषेक मसक बाजा लोकनृत्य, दसवे पर सबरी राम मिलाप फरूवाही लोकनृत्य, ग्यारहवे पर लंका दहन एवं लोकनृत्य ऐसे क्रम प्रारम्भिक तौर पर निश्चित किया गया है। समयानुसार उच्चादेश से इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है।

मुख्य कार्यक्रम 3 नवम्बर के दिन प्रभारी मंत्री द्वारा झांकियों को हरी झण्डी दिखाने का है। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व इसमें भी परिवर्तन हो सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन लेबल तक कार्यक्रमों तथा मुख्य दीपोत्सव के दिवस के कार्यक्रम का अंतिम रूप दिया जा रहा है इसको समय समय पर मीडिया को अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि 29 अगस्त को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा प्रदेश के 17 जनपदों में रामायण कांक्लेव का शुभारम्भ किया गया था इसका समापन 1 नवम्बर को गुप्तारघाट पार्क में प्रभारी मंत्री जी द्वारा या अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 1 नवम्बर को ही रामबाजार का शुभारम्भ किया जायेगा, जिसमें फूड कोट के स्टाॅल रहेंगे तथा यह 6 नवम्बर तक चलेगा तथा 1 नवम्बर को सायं मल्टीमीडिया सोच लाइट एवं साउण्ड प्रोजेक्सन मैपिंग, लेजर शो आदि का सायं राम की पैड़ी पर आम जनमानस हेतु प्रदर्शन किया जायेगा तथा अगले दिन 2 नवम्बर को टूल एण्ड टैªवेल्स का कार्यक्रम आयोजित होगा तथा उसी दिन झांकी का भी रिहर्सल किया जायेगा।

यह रिहर्सल साकेत महाविद्यालय से होते हुये बिडला धर्मशाला, हनुमानगढ़ी, श्रृंगारघाट, नयाघाट तिराहा होते हुये रामकथा पार्क के साइड में स्थित पार्किंग स्थल/दूसरे तरफ के रोड पर समापन होगा तथा इसी दिन सायं मुख्यमंत्री जी के निर्धारित कार्यक्रम के समय पर पूर्ण रूप से प्रोजेक्सन मैपिंग, लेजर शो, लाइट एण्ड साउण्ड का रिहर्सल होगा। इसका मुख्य थीम है महर्षि बाल्मीकि द्वारा रामायण की कथा पर प्रकाश डालना तथा रामायण की घटनाओं पर जैसे रामलला का जन्म, सीता स्वयंवर, वनवास, सीताहरण, सुंदरकाण्ड, लंकादहन, सजीवन बूटी प्रसंग, राम रावण युद्व आदि का प्रसंग होगा तथा यह बहुत आकर्षण होगा, इसमें महाभारत में आवाज लेने वाले श्री हरीश भीमानी जी के आवाज से रिकार्डिंग किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम के दिन रामकथा पार्क पर मुख्यमंत्री जी, राज्यपाल जी, भगवान राम लक्ष्मण के प्रतीक का आगमन, भरत मिलाप, राज्याभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्यमंत्री जी का सम्बोधन, अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान तथा राम की पैड़ी पर दीपोत्सव, सरयू आरती एवं पुनः रामकथा पार्क में रामायण के चरित्र पर आधारित कार्यक्रम आदि होंगे। इनका अंतिम रूप शासन से दिया जाना है, जिसको समय-समय पर आप लोगों को अवगत करा दिया जायेगा। आम जनमानस एवं मीडिया की भागेदारी पूर्व की भांति जारी रहेगी तथा और बेहतर ढंग से आप सबके सहयोग से किया जायेगा, जिसमें संत महात्माओं का आर्शीवाद, मार्गदर्शन भी लिया जायेगा। इस कार्यक्रम में आम जनमानस, जनप्रतिनिधि आदि की मानक के अनुसार भागेदारी आपेक्षित है तथा सबके सहयोग/सुझाव की जिला प्रशासन द्वारा स्वागत है।