26 जुलाई से 09 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड

87

अयोध्या। प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में आच्छादित परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना) लागू की गयी है। उक्त योजना में जनपद अयोध्या के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चयनित एवं पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे पात्र परिवार जिसमें एक भी सदस्य के गोल्डेन कार्ड नही बना है ऐसे पात्र एवं आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाने के लिये उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 26 जुलाई 2021से 09 अगस्त 2021तक विशेष अभियान चलाकर सभी छूटे पात्र परिवारों के कम से कम एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।

उक्त अभियान में सभी ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा, आशासंगिनी, ए0एन0एम0, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां व रोजगार सेवक अपने-अपने क्षेत्र के आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र परिवारों के किसी एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित कैम्पों एवं नजदीक के जनसुविधा केन्द्रों या लोकवाणी केन्द्रोंपर जाकर बनवायेंगे। इस अभियान को सफल बनाने में स्वा0शि0अ0, बी0सी0पी0एम0 व बी0पी0एम0 एवंस्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मी अपने ब्लाॅक के चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में काम करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित कैम्पों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के साथ-साथ जनसेवा केन्द्रों या लोकवाणी केन्द्रों पर भी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। जिलाधिकारी जनपद अयोध्या द्वारा जनपद के ऐसे समस्त पात्र एवं गोल्डेन कार्डविहीन परिवारों से अपील है कि वे अपने गांव के प्रधान, कोटेदार आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं रोजगार सेवकों से सम्पर्क कर अपने क्षेत्र में आयोजित कैम्पों या जनसुविधा केन्द्रों पर जाकर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें जिससे आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रूपये की सीमा तक निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदेश व देश में आयुष्मान योजना से आच्छादित राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार का लाभ प्राप्त कर सकें।