26 जुलाई से चलेगा आयुष्मान पखवारा

93

जनपद में 26 जुलाई से चलेगा आयुष्मान पखवारा मुफ्त बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड।


लखनऊ। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाए जाने के लिए 26 जुलाई से 9 अगस्त तक “आयुष्मान पखवारा” चलाया जायेगा । यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी ।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया – अभियान में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये प्रति कार्ड का भुगतान लाभार्थियों द्वारा जनसेवा केन्द्रों के विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (वीएलई) को किया जाता था।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया- जिले में अब करीब 14.17 लाख लाभार्थी के सापेक्ष करीब 2.85 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं ।