आजमगढ़ किसान आन्दोलन गाँवों में होगा सत्याग्रह

111
आजमगढ़ किसान आन्दोलन गाँवों में होगा सत्याग्रह
आजमगढ़ किसान आन्दोलन गाँवों में होगा सत्याग्रह

आजमगढ़ किसान आन्दोलन को व्यापक बनाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अगल बगल के गाँवों में होगा क्रमवार सत्याग्रह. आजमगढ़ किसान आन्दोलन गाँवों में होगा सत्याग्रह

आजमगढ़-अंडिका बाग, फूलपुर। अंडिका बाग में किसानो मजदूरों ने तय किया कि जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसान आन्दोलन को व्यापक बनाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अगल बगल के गावों में क्रमवार सत्याग्रह किया जाएगा. आगामी दिनों में बड़ी किसान पंचायत की जाएगी. जिसके लिए गावों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा.

पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि अंडिका, बखरिया, छज्जोपटी, सुलेमापुर खुरचंदा, खन्डौरा, बरामदपुर गावों की जमीनों का किया गया गैरकानूनी सर्वे जब तक रद्द नहीं किया जाएगा, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. गैरकानूनी सर्वे ने किसानों मजदूरों का नींद चैन छीन लिया है. किसान मजदूर सदमें में है. किसानों मजदूरों ने तय किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सर्वे रद्द करने की मांग की जाएगी.

जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) के राष्ट्रीय समन्वयक किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि महिलाएं अपनी जमीन, मकान बचाने के लिए खिरिया बाग से लेकर अंडीका बाग तक धरने पर बैठी हैं. कड़ाके की ठंड सहते हुए तपती दोपहरी को धता बताते हुए चल रहा धरना किसानों मजदूरों की तपस्या है. सरकार किसानों को थकाना चाहती है. आज जरूरत है कि पूरे आजमगढ़ के किसान एक जुट हों. इस एकजुटता के लिए पूरे आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के गावों में अभियान चलाकर खिरिया बाग और अंडिका बाग आंदोलन के लिए समर्थन हासिल किया जाएगा. आजमगढ़ किसान आन्दोलन गाँवों में होगा सत्याग्रह