
कहासुनी में बाप ने बेटे को गोली मार दी। गोशाईगंज कोतवाली के केवलापुर गांव का मामला, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
पंकज यादव
अयोध्या। अयोध्या जिले के कोतवाली गोसाईगंज के एक गांव में बाप ने अपने 23 साल के बेटे को ही गोली मार दी।गोली युवक के जबड़े पर लगी,जिसे इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कालेज ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घायल पुत्र का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बाप अभिमन्यु तिवारी ने अवैध असलहे से फायर कर दिया।
मामला केवलापुर गांव का है। यहां के निवासी अभिमन्यु तिवारी का अपने बेटे सत्यमेधा तिवारी उर्फ शुभम तिवारी का रात्रि के लगभग दो बजे किसी बात पर वाद विवाद हो गया।बात काफी बढ़ गयी,इसी बीच बाप अभिमन्यु तिवारी ने अवैध असलहे से फायर कर दिया।गोली बेटे के जबड़े में लग गई।जिसे आनन फानन में दर्शन नगर मेडिकल कालेज ले जाया गया जंहा चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।घायल बेटे का इलाज चल रहा है। हल्का एसआई उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी बाप की तलाश में जुटी हुई है।