बदहाल सड़कें विकास के दावों की खोल रही है पोल

189

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान

भेलसर(अयोध्या)। मवई ब्लॉक की बदहाल सड़कें विकास के दावों की पोल खोल रही है।राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है सड़कों की हालत इस कदर जर्जर हो चुकी है कि समझना मुश्किल है कि सड़क मैं गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।मवई ब्लॉक संडवा से रजनपुर व लुखनीपुर से बरौली व रानेपुर नहर से नरौली व नेवरा से कोटवा तक सड़क इतनी ज़्यादा जजर्र हो चुकी है कि आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे।जिसकी एक बानगी करीब डेढ़ किलोमीटर संडवा से रजनपुर सम्पर्क मार्ग की है।इस सड़क पर इतने बड़े बड़े गडढे हो गए हैं कि बारिश के पानी से भर जाता है और राहगीर समझ नही पाते हैं और सड़क समझ कर गाड़ी व पैदल निकलते समय दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।कई बार इस समस्या के सम्बंध में सम्बन्धित विभाग को अवगत भी कराया गया लेकिन इस विकट समस्या पर किसी ने तव्वजो नही दी जबकि गन्ना पेराई सत्र के समय आसपास के कई गांव की सेकड़ो ट्राली गन्ना इसी रास्ते से होकर मील जाता है।

अगर शीघ्र इस समस्या को गम्भीरता से नही लिया गया तो किसानों को अपना गन्ना ले जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।रजनपुर गांव के वेदप्रकाश बताते हैं कि इस सड़क पर गाड़ी से चलना तो दूर की बात पैदल चलने पर आए दिन गिरकर चोटहिल हो रहे वही रजनपुर गांव के निवासी मनीराम रावत कहते है इस सड़क पर इतने बड़े बड़े गढ़े है कि चलना बहुत कठिन सफर है।अशोक कुमार गुप्ता कहते कि सरकार सड़को के विकास की लिए बड़ी बड़ी बात करती है लेकिन सड़को की हालत बहुत दयनीय है।जनता रुदौली विधायक की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है कि अगर विधायक जी की जानकारी में इस समस्या आय जाय तो वह जल्द ही इस गंभीर समस्या को लेकर सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करेंगे और इस सड़क को पुनः नए सिरे से निर्माण कराएंगे।