बहुजन अवाम पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

94

बहुजन अवाम पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची की जारीनीलम सरोज मलिहाबाद की बनी प्रत्याशी ।

लखनऊ। बहुजन अवाम पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सरोज ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में विधानसभा चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की।जिसमें मलिहाबाद विधानसभा सुरक्षित सीट से श्रीमती नीलम सरोज पत्नी राजेश कुमार रावत पत्रकार,सरोजनीनगर डॉ.उमाशंकर भारती,रायबरेली की बछरावां सीट से राजेश कुमार,हरचंदपुर से सुभाष चंद्र सोनी,सलोन (रायबरेली-अमेठी) से सोनू पासी,सरेनी से महेंद्र शर्मा,मोहम्मदी खीरी से अनिल राजवंशी,गोला खीरी से चंद्र प्रकाश अवस्थी,ज्ञानपुर भदोही से श्रीमती ज्योति पासवान,औराई भदोही से राजेंद्र प्रसाद,फूलपुर प्रयागराज से रोहित यादव,प्रतापपुर प्रयागराज से मौलाना मोहम्मद आंसर कुरैशी,लालगंज आज़मगढ़ से अरविंद सरोज,सय्यद राजा चंदौली से रवींद्र नाथ सिंह,मुगलसराय चंदौली से वशीम अहमद/राम लोचन यादव,सकलडीहा चंदौली से नामवर सिंह,चकिया चंदौली से परमेश्वर पासवान,रोहनिया वाराणसी से विनय कुमार पटेल,कादीपुर सुल्तानपुर से जयराज गौतम,लखनऊ की मोहनलालगंज से नीरज पासी को प्रत्याशी बनाया गया है।मलिहाबाद से घोषित प्रत्याशी नीलम सरोज काकोरी थाना क्षेत्र के मंडौली गांव की निवासी हैं।उनके पति राजेश कुमार रावत एक हिन्दी दैनिक अखबार के क्षेत्रीय प्रतिनिधि है।उनके अतिनिकटतम रिस्तेदार जेठ जितेंद्र रावत टेनी जिला पंचायत सदस्य व जेठानी कुमुद सिंह काकोरी की कार्यवाहक ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं।जिनका क्षेत्र में बड़ा जनाधार माना जाता है।