बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू

99

परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रूहेलखंड विश्वविद्यालय को सौंपी गई,बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू।

अजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 जुलाई में आयोजित की जाएगी। छह जुलाई को होने वाले इस एग्जाम के एडमिट कार्ड 25 जून को जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा का परिणाम पांच अगस्त को जारी किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की काउंसलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जानी है। 


उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा को कराए जाने की जिम्मेदारी बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।

यूनिवर्सिटी ने बीते 18 अप्रैल को यूपी बीएड जेईई की अधिसूचना वेबसाइट पर साझा कर दी। जिसके बाद से आवेदन प्रक्रिया जारी है। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशनयानी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन छह जुलाई, 2022 को किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक एवं पात्र ग्रेजुएट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 15 मई 2022 रखी गई है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन देख लें।

यूपी में बी.एड. की संयुक्त प्रवेश परीक्षा इससे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तब प्रदेश में करीब 2 लाख बी.एड. की सीटें मौजूद थीं। जिनसे करीब 22 हजार से अधिक कॉलेज सम्बद्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर विज़िट करें।