कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मोदी व योगी की पहचान

115

आज जनता को मिल रही कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मोदी सरकार व योगी सरकार की पहचान बनी हुई हैं, आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, स्वच्छ भारत योजना में शौचालय। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन, गरीबों को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन, हर घर में स्वच्छ जल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन देने का काम हो रहा है। मोदी-योगी सरकार की ये जनकल्याणकारी नीति पुरानी सरकारों का कच्चा चिट्ठा खोलती हैं।  धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश जैसे प्रांत में पिछड़ों के नाम पर राजनीति करते हैं उस खानदान के युवराज कह रहे थे कि हम पिछड़ों को एकजुट कर रहे हैं, जनता जानती है कि वे पिछड़ों को एकजुट कर रहे हैं या अपने परिवार के हाथ मजबूत कर रहे हैं। भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत व समाज के प्रति समर्पित होकर सेवाभाव से काम करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है। वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस वंशवाद-परिवारवाद से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। 

राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में छत्रपति शिवाजी महाराज, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल, छत्रपति शाहू जी महाराज को नमन करके प्रारम्भ हुए सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, प्रदेश सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, रमाशंकर पटेल, नीलिमा कटियार,छत्रपाल गंगवार, सांसद राजेश वर्मा, आर.के. पटेल, श्रमती केशरी देवी पटेल तथा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्म सिंह चौधरी ने भी सम्बोधित किया।केंद्रीय शिक्षा मंत्री व भाजपा उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान जी ने कहा कि पिछली बार तो दो लड़कों की जोड़ी बनी थी, आज कहां गए? उनमे से एक यूपी में पोस्टर लगाकर बता रहे हैं कि मैं आ रहा हूं, क्या करेंगे दोबारा आकर! आपको करना तो अपने परिवार का विकास ही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी देश व प्रदेश की जनता को अपना परिवार मानकर दिन-रात कार्य कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हो रहा है। उन्होंने कहा जिस श्रीनगर में तिरंगा लहरा नहीं पाता था। आज उसी कश्मीर में गृहमंत्री अमित शाह जी जाते हैं तो पहला काम करते हैं कि, पोडियम से बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड निकालकर उस को हटा देते हैं। आज कश्मीर में सुरक्षा की भावना बनी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को आज प्रधानमंत्री मोदी जी विकास और शांति के रास्ते पर ले जा रहे हैं ऐसे ही मजबूत नेतृत्व की जरुरत लम्बे समय से कश्मीर की जनता को थी।उन्होंने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश के चुनाव में यह फैसला हो जायेगा कि देश ने विकास के रास्ते को अपनाया है न कि सामंतवादी-परिवारवादी सोच को, जो प्रजातंत्र को अपने नारेबाजी में सीमित करना चाहते हैं और आज इस चिंता में है कि कैसे गठबंधन कर सत्ता को हथिया सकें जिसके लिए वे हर दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इनके मंसूबे जनता खूब अच्छे से समझती है, जनता जानती है कि यह गठबंधन देश और प्रदेश के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के खिलाफ बन रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार के हाथ को मजबूत करना होगा ताकि देश व प्रदेश में अन्त्योदय के संकल्प के साथ देश व प्रदेश की जनता के हित में उठाये जा रहे कदम निरंतर जारी रहे।


प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज व सरदार पटेल के वंशज है। हम देश की आन-बान-शान के लिए जीते है और मरते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में अब ड्रामें बाज भी आ रहे है। जो कल तक राम मंदिर का विरोध करते थे वह आज हनुमान गढ़ी पर माथा टेक रहे है। उन्होंने कहा कि मैं और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गर्व के साथ वंदे मातरम्, भारत माता की जय, जय श्री राम का जयघोष करता है, जिसे सपा-बसपा-कांग्रेस तथा वामपंथियों ने साम्प्रदायिक घोषित कर दिया था। यह भाजपा और विपक्ष के बीच का अन्तर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति राष्ट्रवाद है और विपक्ष नीति तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार व वंशवाद है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछडे़ वर्ग को कानूनी अधिकार देने का काम ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होेने कहा कि सपा सरकार में गुंडो के हौसले बुलन्द थे। प्रदेश की मां, बहिन बेटियों के साथ सरेराह छेड़खानी होती थी। आज योगी सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है जो प्रदेश की बेटियों के साथ बदतमीजी करेगा वह सीधा जेल जाएगा। उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति करके सपा-बसपा व कांग्रेस ने अपने परिवारो को पोषित करने का काम किया। लेकिन आज दौर बदला हुआ है। आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकारों ने विकास की राजनीति की है और इस राजनीति के केन्द्र में गांव, गरीब, किसान, पिछ़डे व अनुसूचित वर्ग की उन्नति व खुशहाली निहित है। श्री सिंह ने कहा कि परिवारवादी राजनीति का तिलस्म टूटा है और यही विपक्ष की तिलमिलाहट है। विपक्ष अपने परिवार को राजनीति में स्थापित करने के लिए हर हथकड़ा अपना रहा है। लेकिन उनका कोई भी हथकड़ा काम नहीं आएगा क्योंकि जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।