ED से बेहतर यूपी के होमगार्ड-संजय सिंह

168
ED से बेहतर यूपी के होमगार्ड-संजय सिंह
ED से बेहतर यूपी के होमगार्ड-संजय सिंह

ED ने इतिहास में पहली बार मानी अपनी गलती, कहा चार्ज शीट में गलती से आया AAP सांसद संजय सिंह का नाम। मोदी के इशारे पर ED ने केजरीवाल, मुझे और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची। मोदी ईडी का कर रहे दुरुपयोग, तथाकथित शराब घोटाले में ईडी की जांच झूठ का पुलिंदा। धानमंत्री नरेंद्र मोदी कई जन्म लेंगे तब भी मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला साबित नहीं कर पाएंगे। ED से बेहतर यूपी के होमगार्ड जवान। ED से बेहतर यूपी के होमगार्ड-संजय सिंह

लखनऊ। आप यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह द्वारा कुछ दिन पहले मानहानि के मामले में ED को लिखी गई लीगल नोटिस पर ED ने अपनी गलती मानते हुए स्वीकार किया की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से लिख गया. जिस पर संजय सिंह ने भाजपा और ED पर जोरदार हमला करते हुए कहा इससे साबित हो जाता है की नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है। इस तथ्य ने देश की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को पूरे देश के सामने बेनकाब किया है। ED आम आदमी पार्टी के नेताओ के खिलाफ झूठी कार्यवाही कर रही है, शराब घोटाले की झूठी जांच कर रही है। ED की जांच एक झूठ का पुलिंदा है।संजय सिंह ने कहा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को आज जवाब देना चाहिए कि एक सांसद के ऊपर केंद्रीय जांच एजेंसी आपके अधीन काम करने वाली जांच एजेंसी ने झूठा नाम चार्जशीट में कैसे लिखा।लेकिन आप जवाब नहीं देंगे क्योंकि ये सब कुछ आपके इशारे पर हो रहा है।


उन्होंने कहा एक वो पार्टी जो शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, बिजली पर, पानी पर, इस देश के लोगों के लिए काम कर रही है वो भाजपा और मोदी सरकार की आंखों की किरिकिरी बन गई है इसीलिए मोदी जी ED का दुरुपयोग कर रहे हैं।उन्होंने कहा जब मैंने लीगल नोटिस भेजा मानहानि का(ईडी के 2 अधिकारियों के खिलाफ) संजय मिश्रा और जोगिंदर को तो उन्होंने जवाब में लिखा है दरअसल हम तो लिखना चाह रहे थे राहुल सिंह लिख गया संजय सिंह। ईडी कह रही है राहुल सिंह के निर्देश पर मनीष सिसोदिया ने काम किया राहुल सिंह तो अधिकारी है मंत्री को निर्देश कैसे दे सकता है? एक झूठ को छिपाने के लिए ED के अधिकारियों एक हजार झूठ बोलना पड़ेगा इसीलिए सच सच बता दो ये झूठ किसके कहने पर तुमने लिखा है।संजय सिंह ने कहा ED से ज्यादा बेहतरीन काम उत्तर प्रदेश में 12000 रुपए में काम करने वाले बेचारे होमगार्ड ईमानदारी से करते हैं। गलती ही करनी थी तो संजय सिंह की जगह संजय मिश्रा लिख देते, भारतीय जनता पार्टी के किसी सांसद का नाम लिख देते, मंत्री का नाम लिख देते,ये गलती नहीं है बीजेपी और नरेंद्र मोदी के इशारे पर की गई कार्यवाही है आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मुझे बदनाम करने की एक साजिश है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कई जन्म लेंगे तब भी मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला साबित नहीं कर पाएंगे – संजय सिंह


संजय सिंह ने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से बिताया है एक नहीं कई जन्म ले लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, तब भी मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला साबित नहीं कर पाएंगे।ईडी भाजपा की ऐसी कठपुतली है जो राज्य सरकारों को गिराने का काम कर रही है और विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने का काम कर रही है।ईडी एक ऐसी एजेंसी हो गई है भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली जो राज्य सरकारों को गिराने का काम कर रही है विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने का काम कर रही है झूठी चार्जशीट और झूठे मुकदमे लगाने का काम कर रही है।भारत सरकार के वित्त सचिव से मांग की है प्रॉसिक्यूशन सेंक्शन की परमिशन तत्काल दी जाए। उन्होंने भारत सरकार के वित्त सचिव से मांग की है कि प्रॉसिक्यूशन सेंक्शन की परमिशन तत्काल दी जाए और उसके बाद आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे मैं अपने वकीलों से इस संबंध में राय ले रहा हूं। ED से बेहतर यूपी के होमगार्ड-संजय सिंह