जनवरी में यूपी पहुँचेगी भारत जोड़ो यात्रा

116

प्रदेश में 6 प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा जारी, 2200 किलोमीटर पदयात्रा का संकल्प। जनवरी में यूपी पहुँचेगी भारत जोड़ो यात्रा, समर्थन में 6 प्रांतीय यात्रा जारी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि उनके प्रभार क्षेत्र (अवध प्रांत) के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी में कल दिनांक 11 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाली प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा दिनांक 12 दिसंबर को जनपद लखनऊ, दिनांक 13 दिसंबर को जनपद श्रावस्ती, दिनांक 14 दिसंबर को जनपद बलरामपुर, दिनांक 15 दिसंबर को जनपद गोंडा, दिनांक 16 दिसंबर को जनपद बहराइच, दिनांक 17 दिसंबर को जनपद रायबरेली, दिनांक 18 दिसंबर को जनपद उन्नाव, दिनांक 19 दिसंबर को जनपद लखीमपुर खीरी, दिनांक 20 दिसंबर को जनपद सीतापुर से होते हुए दिनांक 21 दिसंबर 2022 को जनपद हरदोई में यात्रा का समापन होगा।

कन्याकुमारी से चलकर कश्मीर तक पहुँचने वाली “भारत जोड़ो यात्रा” जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश पहुँचेगी। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां उत्तर प्रदेश में जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में भारत जोड़ो यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में राज्य के छह प्रांतीय अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में “प्रादेशिक भारत जोड़ो” यात्रा निकाल रहे हैं। गौरतलब रहे कि पश्चिम, ब्रज, अवध, कानपुरदृबुंदेलखंड, पूर्वांचल और प्रयागराज ज़ोन में यात्रा की अगुवाई क्रमशः नसीमुद्दीन सिद्दीकी, योगेश दीक्षित, नकुल दुबे, अनिल यादव, वीरेंद्र चौधरी, और अजय राय कर रहे हैं।

यात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सामाजिक, वैचारिक, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी जुड़ी है। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और नफ़रत के खिलाफ चलने वाली इस पदयात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रादेशिक यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव गण, प्रांतीय अध्यक्ष के साथ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के नामचीन लोगों को न्योता भेजा गया है। हर ज़ोन की यात्रा में 500 व्यक्ति लगातार चलते रहेंगे और जिस भी जिले से यात्रा गुजरेगी वहां से नए यात्री जुड़ेंगे। यात्रा एक जिले से शुरू होती है और अगले जिले में रात को, सभी यात्री शिविर में आराम करते हैं और पुनः अगले दिन यात्रा शुरू करते हैं।

पश्चिम जोन की यात्रा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर से शुरू हो चुकी है जिसका रामपुर में समापन होगा। ब्रज जोन की यात्रा बरेली से शुरू हो चुकी है, जिसका मथुरा में समापन होगा। अवध जोन की यात्रा बाराबंकी से शुरू होकर हरदोई में समाप्त होगी। कानपुरदृबुंदेलखंड ज़ोन की यात्रा की शुरुआत कानपुर नगर से हो चुकी है जिसका समापन चित्रकूट में होगा। पूर्वांचल जोन की यात्रा कुशीनगर से शुरू हो चुकी है और संत कबीर नगर में इसका समापन होगा। वहीं प्रयाग जोन की यात्रा प्रयागराज से शुरू होगी जिसका समापन वाराणसी में होगा। पिछले वर्ष उदयपुर संकल्प शिविर में कांग्रेस ने संकल्प लिया था कि देश भर में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इसी संकल्प के अनुसार उत्तर प्रदेश में करीबन 2200 किलोमीटर पदयात्रा का लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस का लक्ष्य है कि “प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा” के जरिए 22 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जनता से संपर्क किया जाए ताकि आम जनता को सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ा जा सके।