समाज में जहर फैलाकर सत्ता में आई भाजपा

99

किरणमय नंदा ने मैनपुरी में कहा कि बीजेपी निरंकुश और तानाशाह है, वह लोकतंत्र को कुचल रही है। महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी से चहुँओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सब बेहाल हैं। बंगाल में कोई नहीं कह रहा था कि बीजेपी हारेगी। लेकिन जनता वहाँ बीजेपी को समय रहते समझ गई और इन्हें बाहर कर दिया। यही अब यूपी में होगा क्योंकि जनता को होश आ गया है इस जुमलेबाज सरकार के फंदे में नहीं फंसने वाले हैं।


श्री नंदा ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर,समाज में जहर फैलाकर सरकार में आई। अब इनके झूठ व मक्कारी से पाप का खड़ा भर गया है। जिसका अंत निश्चित है। क्योंकि झूठ की उम्र लम्बी नहीं होती। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल पूर्व में सपा के किए विकास कार्यो को अपना बताने व दोबारा से उनका फीता काटने का ही काम किया है। जो जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक वादा नहीं निभाया जबकि सपा ने वादों से अधिक का विकास कार्य करके दिखाया। बीजेपी के लोगों ने काला धन लाने सभी को 15 लाख देने, रोजगार देने का झूठा सपना दिखाया। लेकिन जनता को देने के सिवाय उससे सब कुछ छीनने का ही काम किया। इन लोगों ने जनता को बस दिया तो सिर्फ बेरोजगारी, भूखमरी, हजारों किलोमीटर परिवार समेत पैदल दौड़ाना, अंतिम संस्कार के लिए दर-दर लकड़ियों के लिए भटकाने का ही काम इस बीजेपी सरकार ने किया। जिसका जवाब देने का अब सही समय आ गया। लोग गिन-गिनकर इनके कारनामों का बदला लेने को तैयार हैं।


बैठक में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता सभी आवदेक व जिला कमेटी के पदाधिकारी, समस्त प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने भी श्री अखिलेश यादव की अगुवाई में जीत का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महासचिव राम नरायन बाथम, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, विधायक बृजेश कठेरिया, पूर्व मंत्री तोता राम, देवेंद्र सिंह, श्री विकास यादव, प्रदेश सचिव शिवमूर्ति राना, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी प्रवीण सैनी, शेखर यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।