सपा जैसा विकास कार्य भाजपा कभी न कर पाई-अनिल यादव

132

गुरु तेग बहादुर सिंह के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता,सपा जैसा विकास कार्य भाजपा कभी नहीं कर पाई।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित गुरुद्वारे पर सपा नेता अनिल यादव ने मत्था टेका और वहां सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करके आशीर्वाद लिया। सपा नेता ने हिंद की चादर कह जाने वाले गुरु तेग बहादुर सिंह और उनके बलिदान को लेकर चर्चा की और कहा कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिस तरह से अपना और अपने परिवार को समाज व देश की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया उन्हें ऐसे ही नहीं हिंदुस्तान की चादर कहा जाता है। साथ में मौजूद राजेंद्र सिंह राजा ने लोगों को एकत्रित करके उन्हें समाजवादी पार्टी के लिए एकजुट होने और अखिलेश यादव के लिए आगामी विधानसभा 2022 में जीत दिलाने की अपील की । राजेंद्र सिंह राजा ने सपा सरकार में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सपा सरकार में किसानों के लिए ऋण माफी फसल बीमा योजना किसान क्रेडिट कार्ड आपदा राहत देने का काम किया गया था। वही गरीबों मजदूरों के लिए उत्तम चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क राशन व्यवस्था मुफ्त शिक्षा मुफ्त रिक्शा और विकास के तौर पर लखनऊ मेट्रो लखनऊ नई सड़कों का निर्माण सरकारी नौकरियों में भर्ती उत्तम विद्युत व्यवस्था नए विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन आदि सपा सरकार में ही हुई है थे। सपा कितना विकास भाजपा कभी नहीं कर पाई क्योंकि भाजपा सरकार की नीतियां ही जन विरोधी हैं। मौके पर उपस्थित रहने वाले लोगों में शिवराम मनिंदर सिंह सरदार जोगिंदर प्रताप राहुल शेट्टी जितेंद्र दीपेंद्र संजय सिंह नगेंद्र सिंह सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।