जमीन खो चुकी भाजपा हताशा-अनिल

96

जमीन खो चुकी भाजपा के पास हताशा के अलावा कुछ नहीं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी नेता अनिल यादव अपने सहयोगियों के साथ साइकिल रैली निकालकर लोगों से जनसंपर्क किया और समाजवादी सरकार लाने के लिए लोगों से अपील किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से समाजवादी नीतियों और उसकी विचारधारा को लेकर चर्चा की साथ ही समाजवादी सरकार में किए गए कार्यों का भी जिक्र करते हुये कहा कि समाजवादी सरकार में विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर दिए गए थे उनके लिये लैपटॉप और निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई थी वहीं प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को देखते हुए कई विद्युत परियोजनाओं और विद्युत उत्पादन केंद्रों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया था ताकि पूरे प्रदेश को निर्बाध रूप से विद्युत मिल सके।आज जिस तरह से युवा बेरोजगार हैं उनके सामने कोई अवसर नहीं है इसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदार सिर्फ भाजपा सरकार है।


इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपनी जन विरोधी नीतियों के चलते जनाधार खो चुकी है भारतीय जनता पार्टी के पास उत्तर प्रदेश में चुनाव लडऩे का कोई आधार नहीं है इसी के चलते भाजपा सरकार हताशा का शिकार हो चुकी है इन्होंने विकास पुरुष अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर की उड़ान रुकवा कर अपने हताशा का परिचय दिया है। देश और प्रदेश की जनता पूर्ण रूप से भाजपा की जनविरोधी नीति को समझ चुकी है और उसे उत्तर प्रदेश की सत्ता से जड़ से उखाड़ कर फेंक ने जा रही है। कार्यक्रम में सुनील सिंह शिवा सचिव उत्तर प्रदेश समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,नरेंद्र सिंह यादव पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,राजेंद्र मिश्रा नीलू,चौधरी शिवराम निषाद,अविनाश,मनीष जोशी,छविनाथ,सुधीर सहित कई मौजूद रहे।