हर मुद्दे पर भाजपा सरकार फेल-अखिलेश यादव

193
उत्तर प्रदेश में जंगलराज-अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में जंगलराज-अखिलेश यादव

हर मुद्दे पर भाजपा सरकार फेल-अखिलेश यादव

अब 2022 खत्म हो गया तो ध्यान आया कि इसी साल भारत की अर्थव्यवस्था पांच खरब डॉलर की होने वाली थी लेकिन अभी लगभग तीन खरब डॉलर पर अटकी हुई है। दिलचस्प हकीकत यह भी है कि एक अमेरिकी रिसर्च एजेंसी द्वारा भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट समूह की धोखाधड़ी उजागर करने वाली रिपोर्ट जारी होने के बाद महज दो सप्ताह में ही भारत अर्थव्यवस्था दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवें से छठे नंबर पर आ गई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने सदैव यूपी के साथ भेदभाव किया। प्रधानमंत्री जिस उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीति चमकाने आये थे उसे बीमारू बता रहे हैं। समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश में जितने भी विकास कार्य किये उसमें केन्द्र सरकार ने एक रुपया भी नहीं दिया था। समाजवादी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे प्रदेश सरकार के बजट से बनाया था। भाजपा वाले जेवर एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि समाजवादी सरकार ने इसे बनाने के लिए एनओसी मांगी थी। लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने पक्षपात करते हुए न नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की एनओसी दी और न फिरोजाबाद के हिरनगांव के लिए एनओसी दी

प्रधानमंत्री ने जून 2017 से यह भी कहना शुरू कर दिया था कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। बाद में भी उन्होंने कई मौकों पर यह बात कही। 2021 तक केंद्र सरकार के हर वार्षिक बजट में भी यह बात दोहराई गई। लेकिन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन और उन कानूनों की वापसी के बाद उन्होंने इसका जिक्र बंद कर दिया। अब 2022 खत्म हो गया लेकिन किसानों की आय दोगुनी होना तो दूर उलटे कृषि लागत दोगुनी से ज्यादा हो गई हैं। हाल ही में पेश हुए 2023-24 के वार्षिक केंद्रीय बजट में तो कृषि के लिए बजट अनुमान पिछले वर्ष के 1.24 लाख करोड से घटा कर 1.15 करोड़ के आसपास कर दिया गया है। फसल बीमा योजना का आबंटन भी पिछले वर्ष के 15,500 करोड़ से घटा कर 13625 करोड़ रुपए कर दिया गया है। खाद पर मिलने वाली सब्सिडी औेर प्रधानमंत्री सिंचाई योजना की मद में भी भारी कटौती की गई है। जाहिर है कि किसानों की आय दोगुनी होने के बजाय जो अभी तक हो रही थी उसमें भी कमी आना है।

READ MORE-ग्रीन हाइड्रोजन एवं ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहन


भाजपा सरकार ने पिछले इन्वेस्टमेंट मीट के समय भी इसी तरह का हल्ला किया था, लाखों करोड़ रुपए के एमओयू का दावा किया था लेकिन जमीन पर कोई निवेश नहीं उतरा न लोगों को रोजगार मिला। भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने के लिए इसी तरह का आयोजन करके ध्यान भटकाती है। सरकार बताये कि पिछले इंवेस्टमेंट मीट के समय हुए एमओयू में से कितना जमीन पर उतरा।भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी, मेजर ध्यानचंद जी और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर बनायी जा रही यूनिवर्सिटी की क्या स्थिति है। भाजपा सरकार इन्हें आज तक क्यों नहीं पूरा कर पाई…? अटल जी के नाम पर यूनिवर्सिटी की घोषणा तो कर दी लेकिन अब उसे समाजवादी सरकार में बनाए गए डॉ0 राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कैम्पस में चला रही है।


भाजपा सरकार ने यूपी में बुन्देलखंड और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के मीडियन मानक से कम क्यों कर दिया? सरकार ने इण्डियन रोड कांग्रेस के मानकों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार ने उद्योगपति मुकेश अंबानी से अपनी तारीफों के पुल क्यों बंधवाये….? जबकि उत्तर प्रदेश में जियो समाजवादी सरकार के समय आया था। इसी तरह से बिडला जी, भाजपा सरकार के बुलावे पर आ तो गये लेकिन उन्हें याद होगा कि समाजवादी सरकार ने भी उन्हें निवेश के लिए बुलाया था। तब केन्द्र सरकार ने उन पर दबाव क्यों बनाया था…?

हर मुद्दे पर भाजपा सरकार फेल-अखिलेश यादव