भाजपा चंद महीनों के संविदा कार्यकाल पर-प्रशांत कन्नौजिया

88

झूठे विज्ञापन के सहारे चलने वाली बीजेपी सरकार चंद महीनों के संविदा कार्यकाल पर है.

यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है. दलित व पिछड़ा वोट बैंक के खातिर आपसी खींचतान शुरू हो चुका है. हाल में ही राष्ट्रीय लोक दल ने पत्रकार व एक्टिविस्ट प्रशांत कन्नौजिया को अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष ( एससी एसटी विंग) बनाया है.

जानकारों का मानना है कि यूपी में दलित समाज से आने वाले प्रशांत कनौजिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर उत्तर प्रदेश की दलित वोटबैंक की राजनीति करने वाले के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष ( एससी एसटी विंग) प्रशांत कन्नौजिया से बात

  1. सरकार के खिलाफ लगातार बोलने वाले पत्रकार ने राजनीति का रास्ता क्यूं चुना ?

भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पतन की ओर है. पत्रकारिता के दौरान सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलने पर मुझे जेल में डाल दिया है. जेल में मुझे प्रताड़ित किया गया. बाबा साहेब ने कहा था राजनीति हर मुश्किलों की कुंजी है.
आरएलडी सामाजिक न्याय की बात करती है . इसी कारण आरएलडी चुना.

  1. आगामी यूपी चुनाव आरएलडी किन मुद्दो पर चुनाव लड़ेगी ?

आरएलडी का मुद्दा जनता के लिए कमाई , दवाई , सिंचाई, पढ़ाई व सामाजिक न्याय है.योगी सरकार में दलित , पिछड़ों व किसानों का जीना मुश्किल है. बेरोजगारी , महंगाई व बहुजन व महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराध ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है

  1. सरकार कहती है कि पिछली सरकार के तुलना में यूपी में अपराध घटा है ?

जब बिजनौर में नेशनल खो खो प्लेयर की सरेआम हत्या कर दी जाती है इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि कानून व्यवस्था का क्या हाल है. बीजेपी आरएसएस के लोग दलित समाज को टारगेट कर मनोबल तोड़ने का कार्य करते हैं. वही गोदी मीडिया सुशांत सिंह राजपूत केस पर खूब चिलाती है खो खो प्लेयर की हत्या पर चुप्पी साध लेती है.

  1. वर्तमान सरकार को आप रोजगार सृजन के मामले में कितना सफल मानते हैं ?

योगी आदित्यनाथ केवल फीता काटने वाले मुख्यमंत्री है.सारी भर्ती व काम अखिलेश यादव की देन है. दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाले केवल झूठे विज्ञापन में मात्र चार लाख रोजगार दे पाए. इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है. प्रतियोगी छात्रों को लखनऊ में पुलिस का डंडा खा रहा है. राजा अपने महल में मस्त है

  1. किसान आंदोलन आगामी यूपी चुनाव में कितना असर डालेगा ?

किसान आंदोलन में पिछले 6 महीनो से सड़क पर अपना हक मांग रहा है. लेकिन 300 किसानों की मौत पर चुप्पी साधने वाली सरकार अल्लाह हू अकबर हर हर महादेव के एकता वाले नारे से तुरंत एक्टिव हो जाती है. क्योंकि आरएसएस केवल तोड़ने व विध्वंसकारी राह की राजनीति करती है. किसान बीजेपी के ताबूत पर आखिरी कील ठोकेगा. बीजेपी बहुजन मुस्लिम की एकता से डरती है.

  1. आरएलडी द्वारा आयोजित न्याय यात्रा के पीछे क्या मकसद है ?

बीजेपी सरकार में दलितों पिछड़ों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ये लड़ाई है. दलित व महिलाओ के प्रति घटते अपराध को 2022 में सरकार बनाने के बाद इसका हिसाब करेंगे. बहुजन आने वाले समय में बीजेपी की ईट से ईट बजा देगा. यह न्याय यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर पूरे यूपी में होगी . इसका समापन 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आगरा में करेंगे .

  1. आरएलडी का जातीय जनगणना पर क्या मानना है ?

बीजेपी जातिगत जनगणना से इसलिए डर रही है इनका झूठा गुब्बारा फूट जायेगा. और बहुजन को अपनी असली ताकत का एहसास हो जायेगा. जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी. बहुजन समाज के बनने वाली योजनाओं के खातिर जातीय जनगणना का होना जरूरी है.