भाजपा नेता ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

76

भाजपा नेता ने सैकड़ों फरियादियों की सुनी जन समस्याएं। क्षेत्र व जन जन का विकास होगी हमारी पहली प्राथमिकता।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या\भेलसर। पूर्व ब्लाक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने रूदौली विकास खण्ड के प्रमुख कक्ष में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा हमारा ब्लॉक ही हमारा परिवार है और ब्लाक के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं।परिवार के सदस्यों ने यदि हमें चौथी बार मुखिया बनाकर नेतृत्व का करने का दायित्व सौंपा है तो परिवार की तरह ही निश्चित तौर पर ब्लाक का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।उन्होंने कहा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत जनमानस तक पहुंचाना और इन योजनाओं से ब्लाक के लोगों को लाभान्वित कराना ही हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर न केवल ब्लाक का बल्कि समूचे जिले का स्नेह और सहयोग उन्हें अनवरत मिला है और शायद इसी की बदौलत लगातार क्षेत्र की जनता ने चौथी बार मेरी धर्मपत्नी श्रीमती शिल्पी सिंह को ब्लाक प्रमुख चुना।उन्होंने कहा कि यदि जनमानस का यह अटूट विश्वास उन्हें पुन: मिला है तो इस विश्वास पर खरा उतरना न केवल उनका नैतिक दायित्व है बल्कि उनकी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर शामिल है।

उन्होंने बताया कि पहले की भांति शपथ ग्रहण के तत्काल बाद खुले सर्वेक्षण के ज़रिए वे ब्लाक के लोगों की मूलभूत जरूरतें और उनकी परेशानियों को जानने का हरसंभव प्रयास करेंगे और इसका विवरण मिलते ही ब्लाक के लोगों की जरूरतें पूरी कराने तथा उनकी परेशानियों को दूर कराने के लिए वे न केवल जिला प्रशासन अपितु शासन स्तर में भी प्रयास करेंगे।श्री सिंह ने कहा कि हमें अपनी भूमिका ब्लाक की जनता और प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में स्थापित करना है।जिसका कार्य दोनों के बीच संतुलित सामंजस्य स्थापित कर हर स्तर से विकास के आयामों को गति दिलाना है।उन्होंने अपनी धर्मपत्नी की ऐतिहासिक विजय के प्रति जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी जरूरतमंद और परेशान व्यक्ति के सहयोग के लिए वह सदैव तत्पर है और इसे लेकर कोई भी व्यक्ति उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकता है।उन्होंने आज ब्लाक परिसर में सैकड़ों लोगों की जनसमस्याएं सुनी व लगभग सबका निस्तारण कराया।यही नहीं तहसील परिसर मे उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह के कार्यालय जाकर कुछ मामलों का निस्तारण कराया है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्घोष सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है।ब्लाक के लोगों ने अगर ब्लाक के विकास का दायित्व उन्हें सौंपा है तो इसी उद्घोष का अनुकरण करते हुए वे निसंदेह जनमानस को साथ लेकर उनके विश्वास के साथ ब्लाक के विकास का अपना दायित्व पूर्ण करेंगे।