9 वर्ष पर भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान

121
9 वर्ष पर भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान
9 वर्ष पर भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा 30 से 30 जून तक चलाएगी महाजनसंपर्क अभियान। 9 वर्ष पर भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान

अजय सिंह

वाराणसी/लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई काशी क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया। प्रदेश महामंत्री संगठन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार का 9 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है। इस अवसर पर भाजपा द्वारा जनसभाओं के साथ ही महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। लोकसभा स्तर पर भी जनसभाओ का आयोजन किया जाएगा। गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार का यह 9 वर्ष उपलब्धियो से भरा हुआ है। भाजपा ने नौ वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक एक माह का कार्यक्रम व अभियान चलाने का निर्णय लिया है।


प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में अभूतपूर्व परिणामों के लिए जनता तथा आप सभी का अभिनंदन व बधाई। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आगामी 30 मई को अपना 9 वर्ष पूर्ण करने जा रही है। इस निमित्त भाजपा ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है जिसके तहत प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रो में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रबुद्ध व व्यापारी सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे।


धर्मपाल सिंह ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सांसद, विधायक, राष्ट्रीय पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी से लेकर मंडल पदाधिकारी टिफिन बैठक करेंगे। सभी सातों मोर्चे का संयुक्त सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, साथ ही विधानसभा स्तर पर केंद्र व प्रदेश सरकार के लाभार्थियों का सम्मेलन की भी योजना बनाई गई है जिसमें लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रत्येक शक्ति केंद्र पर योग दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन करना है।उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा बूथ स्तर पर महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेताओ द्वारा घर-घर जनसंपर्क कर केंद्र और राज्य सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियो का पत्रक वितरित किया जाएगा


उन्होंने कहा कि आगामी 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा जिसे कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर क्षेत्रीय जनता के साथ सुनने की योजना बनानी है । इसी प्रकार 25 जून को मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर सुनना है।प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह कार्य तभी शत-प्रतिशत सफल होंगे जब 30 मई के पहले संगठन की योजना-रचना तैयार हो। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिलों में 19, 20 और 21 मई को जिला कार्यसमिति तथा 22, 23 और 24 मई को मंडल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन करना है। 9 वर्ष पर भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान