जिम्मेदारो की आँखो पर पट्टी..!

321
जिम्मेदारो की आँखो पर पट्टी..!
जिम्मेदारो की आँखो पर पट्टी..!

जिम्मेदारो की आँखो पर पट्टी नहीं दिखाई देते अवारा पशु….!

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। मुख्य विकास अधिकारी का आदेश नहीं मानते रुदौली खण्ड विकास अधिकारी के मातहत। एक तरफ किसानों की गाढ़ी कमाई को रौदते अवारा पशु और दूसरी ओर प्रकृति का असमय बरसात का कहर किसानों पर किसी बज्रपात से कम नहीं है। फिर भी जिम्मेदारो की आँखो पर पट्टी चढ़ी हैं उन्हें इस इलाके में अवारा पशु दिखाई नहीं देते हैं। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बाबजूद ग्राम पंचायतो में पशु आश्रय स्थलों के निर्माण में हीला हवाली का क्रम जारी हैं।


ज्ञात हो कि पिछले तहसील दिवस में उपस्थित विधायक और मुख्य विकास अधिकारी के सामने ग्राम पंचायत जखौली में गौशाला का निर्माण कराने और ग्राम सिठौली में अर्ध निर्मित गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर सिठौली नाला,सिठौली खेल मैदान और जखौली चौराहा से लेकर धमौरा चौराहा तक सैकड़ो कि संख्या में घूम रहे अवारा पशुओ से किसानों को निजात दिलाने की मांग पूर्व अध्यक्ष रुदौली प्रधान संघ राम प्रेस यादव ने की थी जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने जखौली ग्राम पंचायत में गौशाला बनाने हेतु तत्काल कार्य प्रारम्भ क़रने और सिठौली के अपूर्ण गौशाला को पूर्ण कराने का आदेश दिया था परन्तु अभी तक जिम्मेदारो ने चुप्पी साध रखी हैं। पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव ने बताया कि अगले आने वाले सप्ताह में उच्च अधिकारियो से मिलकर इसकी शिकायत की जायेगी।