जमीनी विवाद को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा प्रधान पक्ष के बीच खूनी संघर्ष कई घायल

103

जमीनी विवाद को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे तथा प्रधान पक्ष के बीच खूनी संघर्ष कई घायल।

अजय सिंह

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगत खेड़ा में एक ज़मीन बिवाद को लेकर दो पंक्षो में दिन दहाड़े खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं तथा आधा दर्जन लोगों को मामूली चोंट आयी है, पुरवा पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को संभाला तथा घायलों को चिकित्सा के लिए सीएचसी पुरवा भेजा है।

मंगत खेड़ा पड़री मार्ग पर एक कीमती जमीन पर मंगतखेड़ा के प्रधान मनोज द्विवेदी अपनी जमीन बताते हैं और उसपर वह काबिज भी है और उसी जमीन पर मनोज की एक कोठरी भी बनी हुई है,उसी जमीन पर प्रदेश के पूर्व मंत्री तौरा निवासी गंगाबक्स सिंह के पुत्र पप्पू सिंह भी अपनी जमीन का दावा करते हैं।जिसका काफी समय से बिवाद चल रहा है, आज दोपर तकरीबन दो बजे पप्पू सिंह अपने साथ तीन लग्जरी गाड़ियों से लगभग तीन दर्जन लोगो को मय हथियारों के लेकर उसी भूखंड पर पहुंचे और वहां बनी कोठरी को ढहा दिया।

इसकी सूचना पाकर प्रधान मनोज दुवेदी भी मौके पर पहुंचे तथा पपू सिह के लोगों ने उनपर हमला कर दिया तो प्रधान पक्ष के लोगों ने भी अपने बचाव में मुकाबला किया जिसमें दोनों पंक्षो के लोगों को चोटे आयी लेकिन प्रधान पंंक्ष के लोगो को गंभीर चोटें आयी है, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। दोनों पक्षों से एक दूसरे के खिलाफ तहरीरें दी गयी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।