ब्रजेश पाठक ने अवध हास्पिटल में ब्लड बैंक व काम्पोनेंट सेंटर का किया शुभारम्भ

81

बचपन से देखी अवध अस्पताल की सुविधाएं।अवध हास्पिटल में ब्लड बैंक व काम्पोनेंट सेंटर का किया शुभारम्भ।

राकेश यादव

लखनऊ। आशियाना,आलमबाग, कानपुर रोड एलडीए कालोनी व आसपास इलाके के लोगो को अब ब्लड के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अवध चौराहे पर स्थित अवध हास्पिटल में शुक्रवार को ब्लड बैंक व काम्पोनेंट सेंटर खुल गया है। इस सेंटर को उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अवध अस्पताल की सेवाओं को वह बचपन से देख रहे है। इस अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। नवनिर्मित काम्पोनेंट सेंटर में पहले ब्लड डोनर पुष्कर जोतवानी व अमित बदानी को सम्मानित भी किया गया।

सेंटर के प्रबंधक सतेंद्र भवनानी ने बताया कि मुख्य अतिथि को पूरे ब्लड बैंक का भ्रमण करया गया। इसके साथ ही उन्हें ब्लड लेने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। इस पर उन्होंने कहा कि यह सेंटर क्षेत्रीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि अवध हास्पिटल दिनोंदिन अपने को सुसज्जित कर रहा है। पिछले एक दशक में यहां एक छत के नीचे सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आज जो ब्लड बैंक खोला गया है ऐसा अत्याधुनिक ब्लक बैंक नहीं है। इस ब्लड बैंक व काम्पोनेंट के खुल जाने से आलमबाग, आशियाना, कानपुर रोड एलडीए कालोनी, वृंदावन,एल्डिको कालोनी के लोगों को अब ब्लड के लिए लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। इस आसपास के लोगों को राहत मिलेगी।

ब्लड बैंक में पहले दिन रक्तदान करने वालें में प्रदीप कुमार, मनीषा, अनूप, संतोष, मून बाजपेयी, दीपक, डा. अनामिका शुक्ला, अनुग्रह अग्रवाल, चंदन मिश्रा रहे। इन ब्लड डोनरों को अस्पताल के प्रबंधक डा. विनीत अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मोहन दास लधानी, अतुल राजपाल, संजय जिंदल, अनिल गट्टानी, हरीश खत्री, अशोक मोतियानी, इंदर नारंग, संतराम चांदवानी, एनएन गुप्ता, नानक राम, डा0 घनश्याम दास, मनीष, बीना खुराना, व श्याम कृष्णनानी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।