झाडू से साफ किया खाने का टेबल

82

झाडू से साफ किया खाने का टेबल :- वाराणसी एयरपोर्ट पर सफाई कर्मी की करतूत आयी सामने, BHU के न्यूरोलॉजिस्ट ने ट्वीट किया वीडियो; सफाई कर्मी सस्पेंड।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। हवाई अड्डे पर तैनात एक सफाई कर्मी फर्श साफ करने वाले झाड़ू से खाने के टेबल को साफ किया और उसी समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वाराणसी के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट विजय नाथ मिश्रा ने ट्वीट किया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए सवाल उठाया।

लोगों ने किये तरह-तरह के कमेंट

वीडियो पर रिप्लाई देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने लिखा कि है ‘वाराणसी एयरपोर्ट के जिम्मेदार लोगों को भाजपा नेताओं की सेवा से फुरसत मिलेगी तब न यात्रियों का ध्यान रखेंगे’। अन्नू चंद्र नामक एक यूजर ने लिखा है ‘झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है .. लेकिन इसका उपयोग धरती को साफ़ करने हेतु होता है’। इसके अलावा कई अन्य ट्वीटर यूजर ने भी कमेंट किया है।

5 घंटे बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने दिया जवाब
यह वाकया रविवार सायं 3:30 बजे का बताया जा रहा है। हालत इस वीडियो को सायं 5:17 बजे ट्वीट किया गया। वीडियो ट्वीट करने के बाद इस पर लोगों के तरह तरह के कमेंट आने लगे। ट्वीट के करीब 5 घंटे बाद रात्रि 9:58 बजे एयरपोर्ट प्रशासन ने जवाब देते हुए बताया कि सफाई कर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

महिला सफाई कर्मी को किया गया सस्पेंड
इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि महिला सफाई कर्मी के पास सफाई के उपकरण थे और ऐसा उसने जल्दबाजी में किया। हालांकि वीडियो जानकारी में आने के बाद महिला कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सफाई करने वाली संस्था को भी चेतावनी दी गयी है।