आधे अधूरे काम से बदरंग हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे

85

आधे अधूरे काम से बदरंग हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे।लोकार्पण के नाम पर चेहरा चमकाने की सियासत।पहली बरसात में ‘खंड खंड हुआ’ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे।

मानसून की पहली बरसात से पहले यूपी के बुन्देलखण्ड क्षेत्र को विकास का ‘अद्भुत मॉडल’ दे गए मोदी जी,अब अपने लोकार्पण वाले इवेंट को देखकर मन ही मन मे मसोस कर रह जाते होंगे,क्योंकि महज़ एक हफ्ते पहले ‘ग्रैंड इवेंट’ में जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को ‘विकास के मॉडल का नया शाहकार’ जनता के सामने ‘ईस्टमैनकलर’ वाली बड़े बजट की ‘फ़िल्म’ बताकर पेश किया गया,बहुप्रतीक्षित प्यार वाले मानसून की पहली बारिश ने उसे ‘खंड खंड’ कर दिया

तस्वीरें,उसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की हैं,जिसे योगी सरकार 2.0 में ‘विकास का नया मॉडल’ कहकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों जनता को समर्पित किया गया था।सूखे की ओर बढ़ चले उत्तरप्रदेश में मानसून की पहली बरसात हुई,पहली बरसात में ही विकास के मॉडल का चेहरा स्याह पड़ गया,जिस एक्सप्रेस वे पर लोग बुंदेलखंड से दिल्ली जाना चाहते थे,उसी ‘पथ’ पर गड्ढे दिखाई पड़ रहे हैं,एक्सप्रेस वे के किनारे लोहे के ग्रिल लगाकर अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है।ये तस्वीरें देखकर सिर्फ एक बात ही ज़ेहन में आती है,विकास की रफ्तार को तेजी देने के लिए बनाए गए एक्सप्रेस वे को लोकार्पित करने की इतनी भी क्या जल्दी थी मोदी जी!!