बाराबंकी में बस हादसा

87

मुख्यमंत्री ने जनपद बाराबंकी में एक सड़क हादसे में हुई चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में एक सड़क हादसे में हुई चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए बस हादसे पर जताया दुख।दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति व्यक्त की शोक संवेदना।घायलों का समुचित इलाज कराने को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश।बता दें बाराबंकी में सुबह 3:30 बजे हुआ है बड़ा सड़क हादसा,चार लोगों की हुई है दर्दनाक मौत, करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्री हैं घायल।

नेपाल राष्ट्र से गोवा जा रही थी डबल डेकर बस, हुई हादसे का शिकार,डबल डेकर बस में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर। बस का टायर हुआ था पंचर,ड्राइवर बदल रहा था बस का टायर, इसी दौरान हुआ हादसा।हादसे में 20 यात्री हुए घायल,4 यात्रियों की हुई दर्दनाक मौत। 10 घायल यात्रियों का बाराबंकी जिला अस्पताल में चल रहा इलाज। 6 यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर। बस में सवार थे करीब 60 यात्री,सभी यात्री बताए जा रहे नेपाल देश के रहने वाले। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए बाराबंकी प्रशासन कर रहा तैयारी।बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास हुआ है हादसा।