
चोरी/नकबजनी की घटनाओं का हुआ सफल अनावरण। चोरी करने वाले 3 नफर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। लगभग 10 लाख रूपये के चोरी के आभूषण व अन्य वस्तु किया गया बरामद। अपराधियों के विरुद्ध अभियान 3 गिरफ्तार
अनिल साहू
अयोध्या/खंडासा। एसएसपी राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस बल के थाना खंडासा के व थाना कुमारगंज मे विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी की घटना से संबंधित थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के वांछित अभियुक्त 01.वकील उर्फ सेनापति पुत्र मंजूर खान निवासी इटौंजा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 02. संत कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वामीनाथ निवासी जरई खुर्द थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर 03. हरिश्चंद्र तिवारी पुत्र केतारनाथ निवासी नरगेशवा थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को चेकिंग के दौरान सिधारी बाजार मोड़ से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त हरिश्चन्द्र तिवारी व संत कुमार सिंह से पूछने पर बताये कि हम दोनों दिन में रैकी कर के शाम को तीनों व्यक्ति पहले से बताये हुए स्थान पर एक जगह इकट्ठा होकर योजनाबद्ध होकर घटना कारित करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त वकील उर्फ सेना पती पुत्र मंजूर खाँ नि0ग्रा0 इंटौजा थाना कुमारगंज अयोध्या के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कार0 315 बोर की बरामदगी के संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 141/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों के पास से लगभग 10 लाख रूपये के चोरी किये आभूषण व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कार0 315 बोर, दो अदद लोहे की राड, दो अदद मोटर साइकिल ( UP42AH 5670 HF DELUXE , UP36B7740 HF DELUXE ) 700 रुपया जामा तलाशी, एक अदद बैटरा इन्वर्टर, एक अदद बैटरी मोटरसाइकिल, एक अदद मोबाइल (पोक्को कंपनी) पीस बिछुआ, एक अदद टप्स पीली धातु, तीन अदद मंगलसूत्र पीली धातु, पांच जोड़ी पायल सफेद धातु, एक अदद चेन पीली धातु, एक अदद जंजीर पीली धातु, एक जोड़ी पीली धातु झुमका, एक जोड़ी पीली धातु बाला, एक जोड़ी पीली धातु बाली, तीन अदद अंगूठी पीली धातु, 06 अदद थार फूल व पीतल, 22 अदद परात पीतल धातु, 08 अदद थाली फूल / पीतल धातु, 02 अदद हण्डा पीतल/ताबां धातु, 15 अदद कटोरा पीतल धातु, 13 अदद लोटा पीतल धातु, 07 अदद गिलास पीतल धातु, एक अदद बटुला पीतल धातु, एक अदद कलछुल पीतल धातु बरामद किया गया। अभियुक्त वकील उर्फ सेना पति उपरोक्त का अपराधिक इतिहास दर्ज है। अपराधियों के विरुद्ध अभियान 3 गिरफ्तार