विधायक के गनर से लूटी गई कार्बाइन बरामद

106
विधायक के गनर से लूटी गई कार्बाइन बरामद
विधायक के गनर से लूटी गई कार्बाइन बरामद

विधायक के गनर से लूटी गई कार्बाइन बरामद

विधायक के गनर से लूटी गई कार्बाइन बरामद, दिनदहाड़े गोली बरसाने की फिराक में था सनकी। मध्य प्रदेश में लोगों ने घेरकर बदमाश को दबोचा। सुल्तानपुर में चलती ट्रेन में विधायक के गनर की हत्या कर फरार हुआ था बदमाश।

सुल्तानपुर। दो माह पूर्व माह पूर्व चलती ट्रेन में विधायक के गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाले मामले का पर्दाफाश करीब करीब हो चुका है ।बताया जाता है कि सुल्तानपुर से लूटी गई कार्बाइन से शातिर बदमाश मध्य प्रदेश जनपद के छिंदवाड़ा थानाक्षेत्र को दहलाने वाला था। मौके से बाजार वासियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडा लेकर व्यापारी से लूट का प्रयास कर रहे अभियुक्त को छोटी बाजार क्षेत्र से पकड़ लिया है ।पुलिस ने उक्त कार्बाइन का नंबर का मिलान किया तो सुल्तानपुर जनपद के उसी कार्बाइन से मैच कर गया जो यहां से गत अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में लूटी गई थी।

यह भी पढ़ें- चाचा शिवपाल के घर पहुँचे अखिलेश

आज मध्य प्रदेश प्रान्त की छिंदवाड़ा पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चाकू भी बरामद किया है, दावा किया जा रहा है यह वही चाकू है जिसे सनकी युवक ने विधायक के गनर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया था।ज्ञात हो कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर भाग निकला था।उसने सिपाही का फोन भागते हुए करौंदिया क्षेत्र में फेंक दिया था।इस मामले में एसपी जीआरपी पूजा यादव, सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने भी सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन का मुआयना किया था ।

मामले में हीलाहवाली बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष जीआरपी को हटाया गया था।इधर छिंदवाड़ा जिले की घटना पर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर नंद बहादुर यादव ने बताया कि अभियुक्त छिंदवाड़ा पुलिस की हिरासत में है ।मामले में पूछताछ कर रही है जो कार्बाइन मिली है वह सुल्तानपुर की घटना में प्रयुक्त हुई थी।इधर सुल्तानपुर की क्राइम ब्रांच भी मामले पर नज़र बनाये हुए है।सब कुछ ठीक ठाक रहा तो रिमांड पर लेकर जल्द ही अभियुक्त को सुल्तानपुर लाया जाएगा।

विधायक के गनर से लूटी गई कार्बाइन बरामद