पवन पांडे सहित तीन के विरूद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

86

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार पांडेय

भेलसर(अयोध्या)। जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा।पवन पांडे गैंग पर जालसाजी,धोखाधड़ी,कूटरचना,रंगदारी तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध कारित करने के दर्ज हैं कई मुकदमे।जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या की अनुमति के बाद पटरंगा पुलिस ने तीन अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बन्ध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमे की विवेचना क्षेत्राधिकारी रुदौली संदीप कुमार सिंह ने शुरू कर दी है।


यूपी गैंगस्टर एक्ट के दर्ज मुकदमे में पटरंगा पुलिस ने आरोप लगाया है कि पवन कुमार पांडे पुत्र राम लखन पांडे निवासी इंछोई थाना खंडासा एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसका एक संगठित गिरोह है। शिव कुमार पांडे पुत्र राम लखन पांडे व आशीष कुमार पांडे पुत्र पवन कुमार पांडे निवासी इंछोई थाना खंडासा गिरोह के सदस्य है।गैंग लीडर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक,भौतिक एवं दुनियाबी लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से जालसाजी,धोखाधड़ी,कूट रचना,षड़यंत्र करके पैसे की मांग करना मारपीट,गाली-गलौज एवं जानमाल की धमकी देना तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने जैसा जघन्य अपराध कारित करने में अभ्यस्त अपराधी हैं।फरवरी 2020 को गैंग के लीडर पवन कुमार पांडे पर सरकारी वकील बनाने के नाम पर एक महिला से तीन लाख रूपये लेने और दो बार दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मुकदमा पंजीकृत है जिसमें खण्डासा पुलिस द्वारा न्यायालय मे आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

फरवरी 2021 को पटरंगा पुलिस द्वारा उक्त महिला के आरोप कचहरी से वापस जाते समय बयान न देने के लिए धमकाये जाने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें भी पटरंगा पुलिस द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। दिसंबर 2019 में महात्मा गांधी चौराहा अमानीगंज निवासी ओम प्रकाश मिश्र ने आरोप लगाया कि पवन कुमार पांडे द्वारा सरकारी नौकरी दिलाये जाने के नाम पर पैसा हड़प लिया एवं फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया मांगने पर जानमाल की धमकी दी।खंडासा पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं कूट रचना की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोप पत्र दाखिल किया गया है।26 दिसंबर 2019 को खंडासा थाना क्षेत्र के रामनगर अमावासूफी निवासी अवधेश कुमार शुक्ला ने रंगदारी मांगने और जानमाल की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कराया।

खंडासा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कूटरचना व रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।मुकदमों में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर पटरंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक शिव बालक ने जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या की अनुमति के बाद अभियुक्तों पवन कुमार पांडे गैंग लीडर व गैंग सदस्य शिव कुमार पांडे, आशीष कुमार पांडे निवासी इंछोई थाना खंडासा के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।क्षेत्राधिकारी रुदौली संदीप कुमार सिंह ने मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी है।